अलकायदा इंडियन सब कॉन्टिनेंट (एक्यूआईएस) से जुड़े डॉक्टर इश्तियाक अहमद और लेक व्यू अस्पताल के संचालक बबलू खान के बीच काफी गहरे ताल्लुकात थे। इस बात का खुलासा बबलू खान से हुई ईडी की पूछताछ में हुआ है। बताया जाता है कि ईडी की पूछताछ बबूल खान ने स्वीकार किया है कि उनके जोड़ा तालाब स्थित लेक व्यू अस्पताल के लाइसेंस और रेडियोलॉजी विभाग के लिए डॉ इश्तियाक ने अपना रेफरेंस दिया था।
लेक व्यू अस्पताल में डॉ इश्तियाक बतौर रेडियोलॉजिस्ट काम भी करता था। ईडी की शुरुआती जांच में बबलू और इश्तियाक के बीच पैसों के लेनदेन के भी साक्ष्य मिले हैं। ईडी के समन पर बबलू खान सोमवार को दिन के 11 बजे एजेंसी के रांची जोनल आफिस पहुंचा था। ईडी को अंदेशा है कि रांची जमीन घोटाले वाले पैसे से आतंकी फंडिंग की गई। दरअसल, जमीन घोटाले का एक आरोपी बबूला का रिश्ते में भाई और दूसरा दामाद है। बबलू और डॉक्टर इश्तियाक के बीच लेनदेन के साक्ष्य मिले हैं।
चंपाई सोरेन को मिली जेड प्लस सुरक्षा, 28 को देंगे हेमंत कैबिनेट से इस्तीफा; भाजपा को क्या लाभ?
बबलू के सारे बैंक खातों को खंगाल रही ईडी
ईडी ने बबलू खान से उसके सारे बैंक खातों, लेक व्यू अस्पताल के बैंक खातों की पूरी जानकारी मांगी है। इन खातों के जरिए डॉ इश्तियाक से बबलू के आर्थिक रिश्तों के बारे में और जानकारी जुटायी जा रही है। जानकारी के मुताबिक, ईडी की शुरुआती जांच में बबलू और इश्तियाक के बीच पैसों के लेनदेन के साक्ष्य मिले हैं। लेकिन पैसे किस लिए इश्तियाक को दिए गए इस संबंध में बबलू खान से पूछताछ की जा रही है। ईडी ने बबलू खान से भी उसके और उसके परिजनों के आय के सारे स्रोत, बैंक खातों,चल-अचल संपत्ति की जानकारी मांगी है। ईडी आगे भी बबूल खान से पूछताछ करेगी।
जमीन घोटाले से इश्तियाक के संबंध पर पूछताछ
रांची जमीन घोटाले में ईडी ने फर्जी दस्तावेज बनाने वाले रिम्स अस्पताल के कर्मी अफसर अली उर्फ हफसू खान, तल्हा खान समेत अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया था। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने इस मामले में जब डॉ इश्तियाक को गिरफ्तार किया, तब ईडी को जानकारी मिली कि अफसर अली और बबूल खान रिश्ते में भाई है, जबकि तल्हा खान बबलू खान का दामाद है।
वहीं बबलू खान से इश्तियाक के संबंध होने व एक ही अपार्टमेंट में दोनों के परिजन रहते हैं। ऐसे में ईडी को यह अंदेशा है कि रांची जमीन घोटाले के अर्जित अवैध राशि का इस्तेमाल आतंकी फंडिंग के लिए हुआ। ईडी ने इस मामले में 22 अगस्त को डॉ इश्तियाक की गिरफ्तारी के बाद बबलू को 23 अगस्त को समन किया था।
दिल्ली में डॉ इश्तियाक से मनीट्रेल पर पूछताछ
दिल्ली पुलिस की एंटी टेरर यूनिट-स्पेशल सेल के हत्थे चढ़े अलकायदा इंडियन सब कॉन्टिनेन्ट (एक्यूआईएस) मॉड्यूल के सरगना डॉ इश्तियाक व मॉड्यूल के संदिग्धों से रविवार को करीब पांच घंटे पूछताछ की गई। इस दौरान एक्यूआईएस खड़ा करने को लेकर संदिग्धों के बीच आपस में किए गए चैट के जरिये मिले निर्देश व फाइनेंस की मनीट्रेल दिखाकर भी एजेंसी ने कई सवाल-जवाब किए। चैट फुटप्रिंट व रकम के आदान-प्रदान के बारे में पहले तो संदिग्ध इंकार कर रहे थे, लेकिन जब एजेंसी ने ये सबकुछ दिखाकर पूछताछ की तो ठंडे पड़ने लगे और नेटवर्क से जुड़े लोगों के बीच हुए संपर्क पर सहमति जताई।