रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी ने जमीन घोटाला मामले में 9वां समन दिया है। उनको प्रवर्तन निदेशालय ने पूछताछ के लिए 27 जनवरी से 31 जनवरी तक पेश होने को कहा है। ईडी ने उन्हे पूछताछ के लिए जगह और तिथि दोनों निर्धारित करने के लिए भी कहा है। लेकिन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की ओर से अबतक ईडी को कोई जवाब नहीं दिया गया है।
मुख्यमंत्री ने 20 जनवरी को सीएम हाउस में हुई पूछताछ के दौरान ही ईडी के अधिकारियों को बता दिया था कि वो मार्च तक व्यस्त है, अगर पूछताछ करनी है तो मार्च के बाद ही संभव हो पाएगा। ईडी ने मुख्यमंत्री के मौखिक जवाब को नजरअंदाज करके उन्हे समन भेज दिया है और इसी महीने के आखिर तक पूछताछ के लिए उपलब्ध रहने को कहा है। अब ईडी को मुख्यमंत्री के जवाब का इंतजार है।
इससे पहले 20 जनवरी को ईडी की टीम ने मुख्यमंत्री से सीएम आवास पर उनसे पूछताछ की थी। करीब 7 घंटे तक ईडी की टीम ने उनसे पूछताछ की थी। इस दौरान ईडी की टीम ने मुख्यमंत्री से कहा था कि उनकी पूछताछ पूरी नहीं हो सकी है इसलिए एक बार फिर उनसे पूछताछ की जाएगी।
ईडी ने उनसे जिस जमीन की खरीद-बिक्री अवैध तरीके से किए जाने का आरोप सीएम पर लगाया था, उसे सीएम ने खारिज कर दिया था और उक्त जमीन को लेकर अनभिज्ञता जताई थी। इसपर ईडी ने पुख्ता सबूत होने व उसे कोर्ट में प्रस्तुत करने की बात कही थी।
अब तक दो बार पूछताछ कर चुकी है ईडी
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से ईडी अब तक दो बार पूछताछ कर चुकी है। पहली बार ईडी ने अवैध पत्थर खनन मामले में 17 नवंबर 2022 को करीब नौ घंटे की पूछताछ की थी। इस पूछताछ के दौरान ईडी ने उनसे उनकी चल-अचल संपत्ति का ब्योरा भी मांगा था। इसके बाद ईडी ने उन्हें जमीन घोटाले में समन किया तो सीएम ने सात समन तक ईडी के सामने उपस्थित होने से इनकार किया और ईडी पर केंद्र के इशारे पर काम करने व लोकतांत्रिक रूप से चुनी हुई सरकार को अस्थिर करने की कोशिश का आरोप लगाया। आठवें समन पर वे पूछताछ को तैयार हुए। इसके बाद दूसरी बार उनसे जमीन घोटाला मामले में 20 जनवरी को पूछताछ हुई है।