रांची : CM चम्पाई सोरेन द्वारा राज्य के 1250 उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षकों तथा 1500 कनीय अभियंता,34 खान निरीक्षक, 15 पाईपलाइन निरीक्षक,55 स्ट्रीट लाईट निरीक्षक को नियुक्ति पत्र वितरित किया गया।इस समारोह के दौरान मंत्री बादल पत्रलेख, मंत्री सत्यानंद भोक्ता, सांसद महुआ माजी सहित सरकार के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
इस मौके पर स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक प्रतियोगिता परीक्षा-2023 अंतर्गत बायोलॉजी के 253, केमिस्ट्री के 259, फिजिक्स के 313 एवं भूगोल के 195 स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक, नगर विकास एवं आवास विभाग अंतर्गत 15 पाईप लाइन इंस्पेक्टर और 55 स्ट्रीट लाइट इंस्पेक्टर,कृषि विभाग अंतर्गत 09 कनीय अभियंता, खान एवं भूतत्व विभाग अंतर्गत 34 खान निरीक्षक, विद्युत विभाग अंतर्गत 53 कनीय अभियंता, पथ निर्माण विभाग, जल संसाधन विभाग, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग और नगर विकास एवं आवास विभाग अंतर्गत 1,268 कनीय अभियंता (सिविल) को नियुक्ति पत्र दिया गया।
समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने अपने सरकार की उपलब्धि लोगों को बताया साथ ही विपक्ष पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होने कहा कि 2019 में सरकार बनने के बाद से ही साजिश की जा रही थी सरकार गिराने के लिए। हेमंत जी के जाने के बाद मुझे काम करने का मौका मिला है। इतने कम समय में वो काम करना है जो अबतक नहीं है। इससे पहले जो डबल इंजन की सरकार थी उसने राज्य की संपत्ति को लूटने का काम किया था। केंद्र सरकार यहां के गरीबों को मकान नहीं दिया तो हेमंत सोरेन ने राज्य के गरीबों को घर देने का फैसला किया और इसलिए हमने अबुआ आवास योजना शुरू किया। मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि जनजाति भाषा के शिक्षकाें की बहाली भी होगी। प्राइमरी स्कूल के बच्चे अपनी प्रारंभिक शिक्षा मातृभाषा में प्राप्त कर आगे बढ़ेंगे। बहुत जल्द अन्य नियुक्तियां भी होंगी।