रांची : हर तरफ़ नाकेबंदी है जगह जगह पर चेकिंग चल रही है आचार संहिता लागू होने के बाद पुलिस एक्शन है लेकिन इसका असर न तो राँची के गिरहकटों पर नहीं पड़ रही है । नामकुम थाना क्षेत्र के रामपुर चौक के पास रिलायंस पेट्रोल पम्प में कर्मचारी से करीब 1.70 लाख रुपये की छिनतई। पुलिस मौक़े पर पहुंचकर जांच में जुटी है।राजधानी में पिछले एक महीने में छिनतई की कई घटनाएं सामने आई है।