रांची: राजधानी में Ranchi में Hit And Run हुआ है। सोमवार रात मोरहाबादी इलाके में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। तेज रफ़्तार एक्सयूवी कार ने सड़क पर कई लोगों को कुचल दिया है। कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि वो लोगों को कुचलते हुए खंभे से टकरा गई। इस हादसे में जल संसाधन विभाग के अधिकारी अरूण कुमार सिंह की मौत हो गई। 2 लोग इस हादसे में घायल हो गए है। हादसे के बार कार में सवार चालक फरार हो गया है।
शिबू सोरेन के आवास के पास महिला को मारी टक्कर
चश्मदीदों ने बताया कि कार चालक ने मोरहाबादी के म्यूजियम चौक से लेकर पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के आवास तक कई लोगों को अपना शिकार बनाया है। यही पर जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन के आवास के समीप एक महिला को जोरदार टक्कर मार दी जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई है। लोगों ने बताया कि बेक़ाबू कार जल संसाधन विभाग के अधिकारी को कुचलते हुए बिजली पोल से टकराई। टक्कर के कारण कार रूक गई, वरना और लोगों की जान जा सकती थी।
क्या किसी वकील की है एक्सयूवी?
पुलिस सूत्रों के मुताबिक़ एक्सयूवी गकिसी वकील की है। गाड़ी में सवार सभी लोग हादसे के बाद फरार हो गए हैं। फिलहाल कार को जब्त कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।ताज़ा जानकारी के मुताबिक़ इस हादसे में कुल 2 लोग घायल हुए हैं। कार पश्चिम बंगाल की है ।छह लोगों को रौंदने के बाद ड्राइवर मौक़े से फ़रार हो गया था स्थानीय लोगों ने पुलिस की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया है इस मामले में पर पुलिस तहक़ीक़ात कर रही है कि कार किसकी है और यह हादसा कैसे हुआ? मोराबादी मैदान में शाम के बाद अच्छी भीड़ होती है। झारखंड का यह सबसे वीआईपी इलाक़ा है बावजूद इसके इतनी तेज रफ़्तार से गाड़ी चलाना और फिर लोगों को रौंद कर फ़रार हो जाना व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है।
Ranchi में जगह जगह चेकिंग फिर भी Hit And Run
ग़ौरतलब है कि राँची में आचार संहिता की वजह से जगह जगह चेकिंग चल रही है और पुलिस बाहरी गाड़ियों की ख़ास तौर से तलाशी लेती है। जिस कार से हादसा हुआ उस पर सुप्रीम कोर्ट ऑफ़ इंडिया लिखा हुआ है। ऐसे में संदेह और गहराता है कि पश्चिम बंगाल के गाड़ी पर सुप्रीम कोर्ट ऑफ़ इंडिया लिखा होना जो राँची में चल रही है वो कार है किसकी ।