रांची: राधानी रांची के खलारी में स्प्लिंटर ग्रुप की धमक एक बार फिर देखने को मिली है। नक्सली संगठन छोड़कर रंगदारी वसूलने का काम करने वाले अपराधियों ने खलारी के निर्मल महतो चौक के पास कई राउंट फायरिंग कर दहशत फैलाई, यही नहीं अपराधियों ने कोयला लदे वाहनों को रोका और उसमें आग लगा दी।
लोहरदगा में बॉक्साइड ढुलाई के दौरान गिरी एक दर्जन ट्रॉली, बाल बाल बचे कई लोग
अपराधी संगठन ने निर्मल महतो चौक के पास वाहनों से ड्राइवर और खलासी को उतारा, उनके साथ मारपीट करने के साथ मोबाइल भी छीना। एक के बाद एक तीन वाहनों को आग के हवाले किया और मौके से फरार हो गए।
ज्वेलरी शॉप से ढाई लाख की चेन लेकर फरार हो गए पति-पत्नी, CCTV में कैद हुई घटना
घटना की सूचना मिलने के बाद मैक्लुस्कीगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आग की किसी तरीके से काबू में कराया। खलारी थाना प्रभारी विजय कुमार सिंह ने बताया कि कोयला लेकर जा रहे तीन वाहनों को आग के हवाले किया गया है। आग नक्सलियों द्वारा लगाई गई है या किसी आपराधिक संगठन द्वारा इसकी जांच की जा रही है. इलाके में सर्च अभियान भी शुरू किया गया है।