रांची: प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने रांची में एक बड़ी कार्रवाई की है। आरजेडी नेता और चतरा से पूर्व प्रत्याशी रहे सुभाष यादव के करीबी बालू कारोबारी जितेंद्र कुमार सिंह को गिरफ्तार किया है। रोहतास के बालू कारोबारी रांची के एक होटल में रूके हुए थे जहां से ईडी ने उन्हे गिरफ्तार किया है। रोहतार के कोचस प्रखंड के श्रीपालपुर गांव के रहने वाले जितेंद्र सिंह को गिरफ्तार करने ईडी की टीम उनके गांव गई हुई थी, लेकिन वो वहां नहीं मिले तो ईडी की टीम ने रांची के होटल से उन्हे गिरफ्तार किया। जितेंद्र मुकुट मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक है। ईडी की टीम उन्हे लेकर पटना निकल गई है जहां उनसे पूछताछ की जाएगी।
ईडी समन पर नहीं हुए थे पेश
ईडी की टीम ने 17 अप्रैल को भी जितेंद्र सिंह के रोहतास स्थित आवास पर छापेमारी की थी जहां उनसे छह घंटे तक पूछताछ की गई थी। सहायक निदेशक संतोष मंडल द्वारा 19 अप्रैल को ईडी कार्यालय में उपस्थित होने के लिए तीसरी बार समन जारी कर उनके भाई को सौंपा था। उपस्थित नहीं होने पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
इससे पहले, ब्रॉडसन कमोडिटी प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक सुभाष यादव को ईडी ने 9 मार्च 2024 को गिरफ्तार किया था। सुभाष के आधा दर्जन ठिकानों पर छापा मारा गया था। ईडी ने अपनी कार्रवाई में दो करोड़ नकद के अलावा जमीन से जुड़े कागजात, निवेश से जुड़े दस्तावेज भी बरामद किए थे। बालू से जुड़े अवैध कारोबार और मनी लांड्रिंग एक्ट के तहत यह कार्रवाई की गई थी।