रांची: राजधानी रांची के ब्यूटी पॉलर में गलत काम होने की पुलिस को सूचना मिली। बरियातू थाना पुलिस ने सूचना के बाद ब्यूटी पॉलर में छापेमारी की। गलत काम करने के आरोप में पुलिस ने तीन युवतियों को हिरासत में ले लिया है।
Naveen Patnaik ने राज्यपाल Raghubar Das को सौंपा इस्तीफा, ओडिशा में पहली बार बनेगी BJP की सरकार
पुलिस ने जब ब्यूटी पॉलर में छापेमारी की उस समय किसी भी तरह को कोई आपत्तिजनक काम ब्यूटी पॉलर में नहीं हो रहा था। पुलिस तीनों युवतियों को पकड़कर बरियातू थाने लेकर आ गई है जिससे पूछताछ हो रही है।