रामगढ़ : झारखंड में कोयला का अवैध कारोबार जारी है। रामगढ़ में एक ही चलान से कई गाड़ियों में कोयला की ढुलाई हो रही है। पुलिस ने अवैध कोयला लदे 6 हाईवा को जब्त किया जिसके बार ये मामला सामने आया है। उपायुक्त चंदन कुमार के निर्देश पर इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और जिला खनन पदाधिकारी को कार्रवाई करने की अनुशंसा की गई है।
रामगढ़ थाना प्रभारी अजय कुमार साहू को गुप्त सूचना मिली की कुजू रेलवे साइडिंग में अवैध तरीके से कोयला लेकर छह हाईवा झारखंड इस्पात प्लांट भेजा जा रहा है। पुलिस ने अवैध कोयला लदे हाइवा को जब्त किया और पाया कि एक ही चलान पर 6 हाइवा चलाया जा रहा है जबकि इसके लिए 6 चलान होना चाहिए था, इसके अनुसार देखे तो झारखंड इस्पात प्लांट में कई टन कोयला अवैध तरीके से लाकर खपाया जा रहा है।
17 मार्च की रात गस्ती के दौरान रांची रोड से नई सराय रामगढ़ के बीच चलाए गए छापेमारी अभियान के दौरान 6 हाईवा, JH 24 L 2412(35 एमटी कोयला) वाहन संख्या JH 01 DP 6866 (लगभग 25 एमटी कोयला), वाहन संख्या JH02AU 4910 (लगभग 20 एमटी कोयला), JH 24 J 2280 (लगभग 20 एमटी कोयला) JH 24 H 211 2 ( लगभग 20 एमटी कोयला) एवं वाहन संख्या JH 24 J 6029 (लगभग 20 एमटी कोयला) को जप्त कर वाहन एवं खनिज को रामगढ़ थाना में रखा गया। जिसके उपरांत संबंधित वाहनों के वाहन मालिक, चालक व अन्य संलिपतों आदि के विरुद्ध रामगढ़ थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई वहीं जप्त किए गए सभी 6 हाईवा एवं खनिज के विरुद्ध नियमानुसार राज्यसात की कार्रवाई हेतु जिला खनन पदाधिकारी के द्वारा उपायुक्त के न्यायालय में अनुशंसा कर दी गई है।