रामगढ़ : गोला प्रखंड के तिरला मैदान में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री 550 करोड़ के योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्या करेंगे। मुख्यमंत्री कृषि विभाग ब्लॉक स्तर, स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में चयनित लगभग 100 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र भी सौपेंगे।
जिला प्रशासन ने कार्यक्रम से संबंधित सारी तैयारियां कर ली है। मुख्यमंत्री दोपहर 1 बजे गोला पहुंचेंगे और कार्यक्रम में लगभग दो घंटे रहेंगे। इसके बाद सवा 3 बजे हवाई मार्ग से रांची वापस चले जाएंगे। इस कार्यक्रम में सरकार में शामिल मंत्री और जिले के विधायक मौजूद रहेंगे।
जिले के डीसी चंदन कुमार ने मीडिया को बताया कि 24 नवंबर 2023 से प्रत्येक पंचायत और वार्ड में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम को आयोजित किया जा रहा है। इन शिविरों में मिले आवेदन पर तेजी से काम हो रहा है। कल्याणकारी योजनाओं से वंचित लोगों को ब्लॉक के चक्कर नहीं काटने पर रहे है। सरकार द्वारा दी जा रही योजनाओं का लाभ ज्यादा से ज्यादा आम लोगों को मिल सके इसकी कोशिश हो रही है।