रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से ईडी की पूछताछ और राजनीतिक हलचल के बीच सत्ता पक्ष के विधायक दोपहर से ही मुख्यमंत्री आवास में जमे हुए है। राज्य में संभावित संवैधानिक संकट के बीच सत्तापक्ष के विधायकों ने राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मिलने का समय मांगा है। राज्यपाल ने रात 9.30 बजे का समय सत्ता पक्ष को मिलने का दिया है।
इससे पहले शाम में दो टूरिस्ट बस मुख्यमंत्री के आवास में गेट नंबर दो से दाखिल हुई थी, उस समय से ही ये कहा जा रहा था कि इस बस में बैठ कर सत्ता पक्ष के विधायक राज्यपाल के पास जा सकते है। ईडी के संभावित कार्रवाई को लेकर सत्ता पक्ष ने अपनी ओर से पूरी तैयारी की हुई है। माना ये जा रहा है कि अगर मुख्यमंत्री को ईडी जमीन घोटाले के मामले में गिरफ्तार करती है तो सत्ता पक्ष की ओर से कोई नया मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है। बुधवार दोपहर और मंगलवार को इस बारे में विधायक दल की बैठक में चर्चा भी हो चुकी है और पूरी तैयारी भी कर ली गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कल्पना सोरेन और चंपई सोरेन के नाम का समर्थन पत्र तैयार किया गया है जिसमें सभी विधायकों के हस्ताक्षर है।