डेस्कः राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा के दौरान गुल्लक भेंट करने वाले बच्चों के माता पिता का शव मध्यप्रदेश के सीहोर जिले स्थित घर में फंदे से लटका मिला है। पुलिस इस मामले को पहली नजर में मनोज परमार और नेहा के मामले को सुसाइड मान कर चल रही है। पुलिस को वहां एक सुसाइड नोट भी मिला है।
हेमंत सोरेन और अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करने वाले ED के अपर निदेशक कपिल राज का कार्यकाल हुआ खत्म
5 दिसंबर को ईडी मनोज परमार मनोज परमार के आष्टा और इंदौर के मकान पर छापेमारी की थी। इस दौरान ईडी ने कई चल एवं अचल संपत्तियों के दस्तावेज मिलने का दावा किया था। मनोज परमार उस समय सुर्खियों में आये थे जब राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान उनके बच्चों ने कांग्रेस नेता को अपनी गुल्लक भेंट की थी।
पूर्व मंत्री बंधु तिर्की की बढ़ी मुश्किल, राष्ट्रीय खेल घोटाला मामले में 15 के खिलाफ कोर्ट ने लिया संज्ञान
मनोज परमार और नेहा की मौत को कांग्रेस पार्टी ईडी द्वारा परेशान किये जाने का मामला बता रही है। कांग्रेस का मानना है कि कारोबारी मनोज परमार ने राहुल गांधी के समर्थक है इसलिए उनपर ईडी रेड कर दवाब बनाया गया था। ईडी की कार्रवाई से परेशान होकर दोनों ने अपनी जान दे दी। कांग्रेस पार्टी ने मनोज परमार और नेहा के शव मिलने को लेकर सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए पोस्ट किया कि बेहद दुखद
‘भारत जोड़ो यात्रा’ के वक़्त मध्य प्रदेश में बच्चों ने राहुल गांधी जी को अपनी गुल्लक भेंट की थी.
अब खबर है कि गुल्लक देने के बाद से ही बच्चों के माता-पिता को प्रशासन परेशान कर रहा था. कुछ दिनों पहले ED ने उनके यहां छापा मारा था.
इस पूरे घटनाक्रम से बच्चे के माता-पिता बेहद तनाव में थे और परेशान थे. अब उनकी आत्महत्या की खबर आ रही है.
ये साफ़ तौर से नफरत की राजनीति की देन है. नरेंद्र मोदी हर स्तर तक जाकर गंदी राजनीति के दलदल में धंसे हुए है. ये आत्महत्या नहीं, हत्या है- जिसके जिम्मेदार नरेंद्र मोदी हैं.
बेहद दुखद
'भारत जोड़ो यात्रा' के वक़्त मध्य प्रदेश में बच्चों ने राहुल गांधी जी को अपनी गुल्लक भेंट की थी.
अब खबर है कि गुल्लक देने के बाद से ही बच्चों के माता-पिता को प्रशासन परेशान कर रहा था. कुछ दिनों पहले ED ने उनके यहां छापा मारा था.
इस पूरे घटनाक्रम से बच्चे के… pic.twitter.com/bnTbJLr53X
— Congress (@INCIndia) December 13, 2024
वहीं कांग्रेस सांसद और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने दोनों की मौत पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए एक्स पर पोस्ट किया कि आष्टा सिहोर जिला मप्र के मनोज परमार को बिना कारण ED द्वारा परेशान किया जा रहा था। मनोज परमार के बच्चों ने राहुल जी को भारत जोड़ो यात्रा के समय गुल्लक भेंट की थी। मनोज के घर पर ED के Astt Director भोपाल संजीत कुमार साहू द्वारा रेड की गई थी। मनोज अनुसार उस पर रेड इसलिए डाली गई क्योंकि वह @INCIndia का समर्थक है। मैंने मनोज के लिए वकील की व्यवस्था भी कर दी थी। लेकिन बड़े दुख के साथ कहना पड़ रहा है मनोज इतना घबराया हुआ था कि आज उसने व उसकी पत्नी ने आज सुबह आत्म हत्या कर ली। मैं इस प्रकरण में Director ED से निष्पक्ष जाँच की मांग करता हूँ।
@nsitharaman
आष्टा सिहोर जिला मप्र के मनोज परमार को बिना कारण ED द्वारा परेशान किया जा रहा था। मनोज परमार के बच्चों ने राहुल जी को भारत जोड़ो यात्रा के समय गुल्लक भेंट की थी। मनोज के घर पर ED के Astt Director भोपाल संजीत कुमार साहू द्वारा रेड की गई थी। मनोज अनुसार उस पर रेड इसलिए डाली गई…
— Digvijaya Singh (@digvijaya_28) December 13, 2024