रांची : विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष और नाला से जेएमएम विधायक रबिंद्रनाथ महतो एक बार फिर से विधानसभा के अध्यक्ष बनेंगे। रबिंद्रनाथ महतो के सर्वसम्मति से अध्यक्ष बनने का रास्ता साफ हो गया है। विधानसभा सत्र के पहले दिन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सहित सभी 81 विधायकों को प्रोटेम स्पीकर के रूप में स्टीफन मरांडी ने विधानसभा की सदस्यता का शपथ दिलाया। सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव होना है।
झारखंड के मंत्रियों के नए आवास के कर लिजिए दर्शन, शानदार, आलिशान और खूबसूरत आवास हैं बनकर तैयार, हेमंत-कल्पना ने लिया जायजा
विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए सत्तापक्ष और विपक्ष की ओर से रबिंद्रनाथ महतो के नामांकन को लेकर सात सेट में पर्चा विधानसभा सचिव मणिक लाल हेम्ब्रम के पास जमा किया गया। पहले प्रस्तावक के रूप में हेमंत सोरेन और समर्थक के रूप में मथुरा प्रसाद महतो ने हस्ताक्षर किए। दूसरे में राधा कृष्ण किशोर ने प्रस्तावक और रामेश्वर उरांव ने समर्थक, तीसरे में सुरेश पासवान ने प्रस्तावक और नरेश प्रसाद सिंह ने समर्थक के रूप में हस्ताक्षर किए। चौथे में अरूप चटर्जी प्रस्तावक और चंद्रदेव महतो समर्थक, छठे में बाबूलाल मरांडी प्रस्तावक और सीपी सिंह समर्थक, छठे में सरयू राय और जर्नादन पासवान और सातवें में जयराम कुमार महतो प्रस्तावक और निर्मल महतो समर्थक बने। रबिंद्रनाथ महतो के प्रस्तावक और समर्थकों में जेएमएम, कांग्रेस, आरजेडी, बीजेपी, लोजपा, भाकपा-माले, आजसू पार्टी और जेएलकेएम विधायक का हस्ताक्षर है। ऐसे में सर्वसम्मति से रबिंद्रनाथ महतो का निर्वाचन तय है। सत्र के दूसरे दिन 10 दिसंबर को रबिंद्रनाथ महतो के निर्वाचन की आधिकारिक घोषणा की जाएगी।