डेस्क: देश दुनिया में तहलका मचाने वाली और अबतक 1000 करोड़ से ज्यादा का कारोबार करने वाली फिल्म पुष्पा-2 के एक्टर अल्लू अर्जुन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। हैरदाबाद के संध्या थियेटर मामले में एक्टर अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार किया गया है।अर्जुन अल्लू को नामपल्ली कोर्ट ने 14 दिन के न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। बाद में तेलंगाना हाईकोर्ट ने एक्टर अल्लू अर्जुन को गैर इरातन हत्या (धारा-304) के आरोप में जमानत दे दी।
अभिनेत्री रश्मिका मंदाना और ‘पुष्पा’ में अभिनेता अल्लू अर्जुन की सह-कलाकार ने ट्वीट किया, “…जो घटना हुई वह एक दुर्भाग्यपूर्ण और बेहद दुखद घटना थी। हालांकि, एक ही व्यक्ति पर हर चीज का दोष मढ़ना निराशाजनक है। यह स्थिति अविश्वसनीय और हृदय विदारक दोनों है।”
#WATCH | हैदराबाद, तेलंगाना: वीडियो अभिनेता अल्लू अर्जुन के निवास के बाहर से है। अभिनेता अल्लू अर्जुन को 4 दिसंबर को संध्या थिएटर में उनकी फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ के प्रीमियर के दौरान कथित भगदड़ के दौरान एक महिला की मौत के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था।
उन्हें आज शाम… pic.twitter.com/0qad3CSrol
— Live Dainik (@Live_Dainik) December 13, 2024
अभिनेता अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी के बाद उनके वकील ने दावा किया है कि एक्टर की गिरफ्तारी सिर्फ सनसनी फैलाने के लिए की गई है, जबकि इसकी जरूरत नहीं थी। सुनवाई में जज ने पूछा कि क्या एक्टर के खिलाफ BNS की धारा 105(B) और 108 के तहत केस दर्ज किया जा सकता है। क्या वह हुई घटना के लिए जिम्मेदार हैं? इसपर सरकारी वकील ने कहा कि अल्लू अर्जुन एक्टर जरूर हैं, लेकिन अब वह आरोपी हैं। सिर्फ उनकी मौजूदगी के कारण ही थियेटर में भारी भीड़ थी, जिसकी वजह से हादसा हुआ।
#WATCH तेलंगाना: अभिनेता अल्लू अर्जुन को 4 दिसंबर को संध्या थिएटर में एक महिला की मौत के मामले में पूछताछ के लिए हैदराबाद के चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन लाया गया है।#AlluArjun #alluarjuninpatna #alluarjuninchennai #Puspa2TheRule #puspa2thefool pic.twitter.com/7nHtCVDkEP
— Live Dainik (@Live_Dainik) December 13, 2024
राहुल गांधी को गुल्लक भेंट करने वाले बच्चों के माता-पिता का मिला शव, 5 दिसंबर को ED ने की थी छापेमारी
4 दिसंबर को फिल्म की स्क्रिीनिंग के दौरान संध्या थियेटर में भगदड़ मच गई थी जिस वजह से एक महिला की मौत हो गई थी। पुलिस ने इस मामले में अभिनेता अल्लू अर्जुन और थियेटर के प्रबंधन के खिलाफ मामला दर्ज किया था।अल्लू अर्जुन ने पिछले सप्ताह हैदरबाद में एक सिनेमा थिएटर के बाहर भगदड़ के संबंध में FIR को रद्द करने की मांग करते हुए तेलंगाना उच्च न्यायालय का रुख किया है, जहां अभिनेता बिना किसी कार्यक्रम के उपस्थित हुए थे, जिसमें एक महिला की मौत हो गई थी।
हेमंत सोरेन और अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करने वाले ED के अपर निदेशक कपिल राज का कार्यकाल हुआ खत्म
अल्लू अर्जुन के खिलाफ जो एफआईआर दर्ज की गई है। उसमें अल्लू अर्जुन के अलावा संध्या थिएटर के मैनेजमेंट और स्टाफ के साथ-साथ अल्लू अर्जुन की सिक्योरिटी टीम भी नामजद है। हैदराबाद के संध्या थिएटर में भगदड़ मचने से एक 35 साल की महिला की मौत हो गई थी, जबकि उनका बेटा घायल हो गया था।हादसे के बाद से ही वो (अल्लू अर्जुन) पीड़ित परिवार को सपोर्ट कर रहे हैं. उन्होंने इस हादसे पर दुख भी जताया और पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद और इलाज का वादा भी किया था। अल्लू अर्जुन ने परिवार को 25 लाख रुपए का मुआवजा देने का ऐलान किया था।