गुमला : शुक्रवार रात भरनो थाना के सुपा गांव में पूर्व पंचायत समिति सदस्य के पति और किराना कारोबारी विजय उरांव की अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। विजय उरांव की हत्या से नाराज होकर ग्रामीणों ने सुबह से ही प्रदर्शन शुरू कर दिया है।
आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच-23 रांची-गुमला मेन रोड़ को भरनो के मलगों मोड़ के पास जाम कर दिया है। सड़क के दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई है। जाम स्थल पर मृतक की पत्नी पूर्व पंचायत समिति सदस्य वरदानी उरांव भी पहुंची हुई है। जाम स्थल पर मौजूद मुखिया सुकेश उरांव ने कहा कि हमारी मांग है कि मृतक के परिवार को अविलंब मुआवजा मिले और सरकारी नौकरी देने की घोषणा हो। हत्यारे की अविलंब गिरफ्तारी की जाए। जिले के उपायुक्त घटनास्थल पर आएंगे तभी जाम को खत्म किया जाएगा।
जाम स्थल पर भरनो थाना प्रभारी कृष्ण कुमार तिवारी पहुंच चुके है और लोगों को समझाने की कोशिश कर रहे है लेकिन प्रदर्शन कर रहे लोग उपायुक्त के मौके पर आने की मांग पर अडे हुए है। हत्या के संबंध में जिले के एसपी हरविंद सिंह ने बताया कि हत्यारे बाइक पर सवार थे और चेहरे को ठका हुआ था। हत्यारे दुकान पर ग्राहक बनकर आया था उनके दुकान से कुछ खरीददारी की और मौका मिलते ही गोली मारकर फरार हो गए। एसपी ने बताया कि हत्या को लेकर कुछ जानकारियां मिली है उसके आधार पर आगे एक्शन लिया जा रहा है।