जामताड़ा : शनिवार सुबह पुलिस को फतेहपुर थानाक्षेत्र के आसनबेड़िया गांव के खेत में अज्ञात युवक का शव मिला। पथराबाद के खेत में शव मिलने की सूचना के बाद थाना प्रभारी आलोक कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में ले लिया।
खेत में मिले शव की अभी तक कोई पहचान नहीं हो पाई है, थाना प्रभारी ने बताया कि युवक की हत्या कर शव को खेत में फेंक दिया गया है। युवक का गला कटा हुआ है और एक आंख फोड़ दी गई है। हत्या कर आंख निकालने की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है और कई तरह की चर्चाएं हत्या को लेकर हो रही है।