रांची : प्रवर्तन निदेशालय ने पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद पिंटू से अवैध खनन और जमीन घोटाला मामले में 11 घंटे तक पूछताछ की। सोमवार को पिंटू ईडी ऑफिस 12 बजे पहुंचे थे और रात 11 बजे ईडी के अधिकारियों ने पिंटू को छोड़ा।
सोमवार को हुई पूछताछ में ईडी ने साहिबगंज में माइनिंग लीज लेने के बारे में भी पूछताछ की। पिंटू ने इस मामले में प्रशासनिक स्तर पर मदद मिलने की बात स्वीकार की, साथ ही विनोद सिंह से भी अपने रिश्ते को पिंटू ने स्वीकार किया। ईडी ने उनसे विनोद सिंह के माध्यम से हुए निवेश से जुड़े सवाल भी पूछे। इसी साल जनवरी में ईडी ने पिंटू और विनोद सिंह के आवास पर छापेमारी की थी। ईडी ने विनोद सिंह के वॉट्सअप चैट से मिले ब्योरे को लेकर भी पिंटू से कई सवाल किये। पिंटू ने विनोद सिंह से अपने संबंध को तो स्वीकार किया लेकिन उसके माध्यम से किये गए निवेश और तत्कालीन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से विनोद सिंह के सबंधों को लेकर लगे आरोपों से इंकार किया।
ईडी ने मिले शिकायतों के आधार पर पिंटू और हेमंत सोरेन पर विनोद सिंह की कंपनी के जरिये निवेश का आरोप लगाया था। ईडी ने इस मामले में प्रारंभिक जांच के बाद छापेमारी की थी। अवैध माइनिंग के सिलसिले में हुई पूछताछ के दौरान पिंटू ने साहिबगंज में माइनिंग लीज लेने की बात स्वीकार की। उन्होने स्वीकार किया कि लीज के मामले में उन्हे प्रशासनिक स्तर पर मदद मिली थी।
मंगलवार को डीएसपी प्रमोद मिश्रा से ईडी अवैध खनन मामले में पूछताछ करेगी। साहिबगंज में अपने पदस्थापन के दौरान उन्होने बरहरवा टोल विवाद को लेकर दर्ज प्राथमिकी का सुपरविजन 24 घंटे के अंदर कर पंकज मिश्रा और आलमगीर आलम को निर्दोष करार दिया था। टोल विवाद को लेकर दर्ज प्राथमिकी के जांच अधिकारी पूछताछ के दौरान ईडी के समक्ष यह स्वीकार कर चुके है कि जांच निष्पक्ष तरीके से नहीं हुई थी। प्रमोद मिश्रा से इससे पहले भी पूछताछ हो चुकी है। उनपर पंकज मिश्रा से न्यायिक हिरासत की अवधि में गलत तरीके से मिलने का भी आरोप है। वही अवैध खनन मामले में सीबीआई की टीम सोमवार को एक बार फिर साहिबगंज पहुंची और मामले की जांच शुरू की। विजय हांसदा द्वारा दर्ज कराये गये मामले में पांचवी बार सीबीआई की टीम साहिबगंज पहुंची है।
पूर्व मुख्यमंत्री के प्रेस सलाहकार अभिषेक पिंटू से ED ने की 11 घंटे की पूछताछ, आज DSP प्रमोद मिश्रा होंगे पेश

Leave a Comment
Leave a Comment