रांची : जमीन घोटाला में जेल में बंद राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की एसपीएल याचिका पर शनिवार को सुनवाई हुई। जस्टिस सूर्यकांत और विश्वनाथन की खंडपीठ ने मामले पर सुनवाई करते हुए मामले पर सुनवाई के लिए एक अप्रैल की तारीख तय की है।
पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने फरवरी महीने में हुए विधानसभा के बजट सत्र में भाग लेने के लिए पीएमएलए के विशेष कोर्ट से अनुमति की मांग की थी लेकिन कोर्ट ने अनुमति देने से इंकार कर दिया था। इसके बाद हेमंत सोरेन ने हाईकोर्ट का रूख करते हुए अनुमति मांगी की थी, लेकिन हाईकोर्ट ने उनके अनुमति की मांग को खारिज कर दिया। जिसके बाद हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती देते हुए हेमंत सोरेन ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाते हुए याचिका दाखिल की थी।