दिल्लीः साइबर ठगों ने अमेरिका के प्रसिद्ध कारोबारी एलन मस्क के नाम पर सेना के पूर्व कैप्टन से करीब 72 लाख 16 हजार रुपये ठग लिए। आरोपियों ने एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स, टेस्ला आदि में निवेश करने पर मोटे मुनाफे का झांसा दिया था। पीड़ित आरोपियों से करीब एक साल तक सोशल मीडिया पर जुड़े रहे। फरीदाबाद के साइबर थाना एनआईटी की पुलिस मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित मांगर स्थित एक फार्म हाउस में परिवार के साथ रहते हैं। वह सेना से कैप्टन के पद से रिटायर्ड हैं। उन्होंने अपनी शिकायत में बताया है कि जनवरी 2024 में उन्हें सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म ‘एक्स’ के दो अकाउंट से फॉलो किया गया। उन्हें मेई मस्क एक्स ऑफिशियल और एना शेरमन नाम से फॉलो किया गया।
नकदी विवाद के बाद कोर्ट नहीं पहुंचे जस्टिस यशवंत वर्मा, फायर डिपार्टमेंट भी मौन
फॉलो करने वालों से एक ने अपने आपको एलन मस्क की मां मेई मस्क बताया। वहीं, दूसरे ने एना शेरमन जो एलन मस्क की मां मेई मस्क का मैनेजर बताया। इनसे ऑनलाइन ही बात होने लगी। पीड़ित का कहना है कि इस दौरान उन्होंने सोशल मीडिया पर ही एलन मस्क के कामों की सराहना की। पीड़ित का आरोप है कि इसके बाद उन्हें झांसा दिया जाने लगा।
पीड़ित का कहना है कि आरोपियों से मिले वॉट्सऐप नंबर जब बात हुई तो उन्हें निवेश करने को कहा गया। साथ ही बताया गया कि उनके द्वारा निवेश किए गए पैसों को स्पेसएक्स व टेस्ला के शेयरों में लगाया जाएगा। इससे पीड़ित उनके झांसे में आ गए और पहली बार 25 जनवरी 2025 को 2 लाख 91 हजार रुपये निवेश किए, जिसे कुछ देर में बढ़ा हुआ दिखाया जाने लगा।
फोटोशूट को यादगार बनाने के चक्कर में हुआ बड़ा हादसा, कलर बम से झुलसी दुल्हन; देखें VIDEO
पीड़ित के अनुसार, एलन मस्क का बताकर दिए गए वॉट्सऐप नंबर पर बात करने के दौरान उन्हें एक रोलैक्स घड़ी का फर्जी फोटो भेजा गया। साथ ही कहा कि यह घड़ी उनकी पत्नी के लिए उपहार स्वरूप दी जाएगी। इससे पीड़ित का आरोपियों पर विश्वास और बढ़ गया। वह अपने जानकार आदि से कर्ज लेकर आरोपियों द्वारा बताए बैंक खाते में निवेश के नाम पर पैसे जमा कराते चले गए।
पीड़ित के अनुसार, उन्होंने अपनी पूरी कमाई आरोपियों द्वारा बताए बैंक खाते में जमा करा दी। पैसे मांगने पर कहा कि कंपनी के बैंक खाते फ्रीज हो गए हैं। ऐसे में एलन मस्क खुद भारत आने वाले हैं और वो भारत पहुंचते ही निवेश व मुनाफे के सारे रुपये वापस करेंगे।
रांची में वर्चस्व की लड़ाई में 15 राउंड फायरिंग, 3 को लगी गोली; 2 की हालत गंभीर