डेस्कः ऑपरेशन सिंदूर और पाकिस्तान के साथ संघर्ष विराम के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को रात आठ बजे देश को संबोधित करते हुए पाकिस्तान और आतंकवादियों को स्पष्ट संदेश दिया। देश को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकवादियों ने जो बर्बरता दिखाई थी, उसने देश और दुनिया को झकझोर दिया। छुट्टियां मना रहे निर्दोष, मासूम नागरिकों को धर्म पूछकर उनके परिवार के सामने, उनके बच्चों के सामने बेरहमी से मार डालना, ये आतंक का बहुत वीभत्स चेहरा था, क्रूरता थी। ये देश के सद्भाव को तोड़ने की कोशिश भी थी। मेरे लिए व्यक्तिगत रूप से ये पीड़ा बहुत बड़ी थी।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस आतंकी हमले के बाद सारा राष्ट्र, हर नागरिक, हर समाज, हर वर्ग, हर राजनीतिक दल एक स्वर में आतंकवाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के लिए उठ खड़ा हुआ।
#WATCH | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "हमने पाकिस्तान के आतंकी और सैन्य ठिकानों पर अपनी जवाबी कार्रवाई को अभी सिर्फ स्थगित किया है, आने वाले दिनों में हम पाकिस्तान के हर कदम को इस कसौटी पर मापेंगे कि वह क्या रवैया अपनाता है।"@PMOIndia @narendramodi #Modi… pic.twitter.com/xnRv3UBSUe
— Live Dainik (@Live_Dainik) May 12, 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "हमने पाकिस्तान के आतंकी और सैन्य ठिकानों पर अपनी जवाबी कार्रवाई को अभी सिर्फ स्थगित किया है, आने वाले दिनों में हम पाकिस्तान के हर कदम को इस कसौटी पर मापेंगे कि वह क्या रवैया अपनाता है।" प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "भारत का मत एकदम स्पष्ट है। टेरर और ट्रेड एक साथ नहीं चल सकते और पानी और खून एक साथ नहीं बह सकता। मैं आज विश्व समुदाय को भी कहूंगा कि हमारी नीति रही है कि अगर पाकिस्तान से बात होगी तो आतंकवाद पर ही होगी, अगर पाकिस्तान से बात होगी तो POK पर ही होगी। प्रिय देशवासियों आज बुद्ध पूर्णिमा है और भगवान बुद्ध ने हमें शांति का रास्ता दिखाया है। शांति का मार्ग भी शक्ति से होकर जाता है। मानवता शांति और समृद्धि की तरफ बढ़ें, हर भारतीय शांति से जी सके, विकसित भारत के सपने को पूरा कर सके इसके लिए भारत का शक्तिशाली होना बहुत जरूरी है। आवश्यकता पड़ने पर इस शक्ति का इस्तेमाल भी जरूरी है। पिछले कुछ दिनों में भारत ने यही किया है। मैं एक बार फिर भारत की सेना और सशस्त्र बलों को सलाम करता हूं।"
#WATCH | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "कोई भी न्यूक्लियर ब्लैकमेल भारत नहीं सहेगा। न्यूक्लियर ब्लैकमेल की आड़ में पनप रहे आतंकी ठिकानों पर भारत सटीक और निर्णायक प्रहार करेगा... हम आतंक की सरपरस्त सरकार और आतंक के आकाओं को अलग-अलग नहीं देखेंगे..."@PMOIndia @narendramodi… pic.twitter.com/Pe1nEsI9Or
— Live Dainik (@Live_Dainik) May 12, 2025
सुपुर्दूे खाक हो चुके हैं शहीद इम्तियाज, भद्द पिटने के बाब नीतीश कुमार परिवार से मिलने जाएंगे छपरा
भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर का ट्रंप ने लिया क्रेडिट, कहा-युद्ध विराम रोकने में मदद की
PM Modi Speech
- "हम सभी ने बीते दिनों में देश का सामर्थ्य और उसका संयम दोनों देखा है। मैं सबसे पहले भारत की पराक्रमी सेनाओं को सशस्त्र बलों, हमारी खुफिया एजेंसियों, हमारे वैज्ञानिकों को हर भारत वासी की ओर से सलाम करता हूं।"
- "22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकवादियों ने जो बर्बरता दिखाई थी उसने देश, दुनिया को झकझोर दिया था। छुट्टियां मना रहे निर्दोष नागरिकों को धर्म पूछकर उनके परिवार, उनके बच्चों के सामने बेरहमी से मार डाला यह आतंक का बहुत विभत्स चेहरा था, क्रूरता थी। यह देश के सद्भाव को तोड़ने की घिनौनी कोशिश भी थी।
- मेरे लिए व्यक्तिगत रूप से यह पीड़ा बहुत बड़ी थी। इस आतंकी हमले के बाद पूरा देश, हर राजनीतिक दल, एक स्वर में आतंक के खिलाफ उठ खड़ा हुआ है। हमने आतंकवादियों को मिट्टी में मिलाने के लिए भारत की सेनाओं को पूरी छूट दे दी है।
- आज हर आतंकी, आतंक का हर संगठन जान चुका है कि हमारी बहनों, बेटियों के माथे से सिंदूर हटाने का अंजाम क्या होता है।"
- "हमारे वीर सैनिकों ने ऑपरेशन सिंदूर के लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए असीम शौर्य का प्रदर्शन किया। मैं उनकी वीरता, साहस और पराक्रम को देश की हर माता, बहन और बेटी को समर्पित करता हूं।"
- ऑपरेशन सिंदूर न्याय की अखंड प्रतिज्ञा है। 6 मई की देर रात, 7 मई की सुबह पूरी दुनिया ने इस प्रतिज्ञा को परिणाम में बदलते देखा है। भारत की सेनाओं ने पाकिस्तान में आतंक के ठिकानों, उनके ट्रेनिंग सेंटर पर सटीक प्रहार किया।
- ऑपेरशन सिंदूर रुका नहीं, भारत कोई न्यूक्लियर ब्लैकमेलिंग नहीं सहेगा । हम आतंकवाद और आतंकवाद परस्त सरकार को हम अलग-अलग नहीं देखें
- न्यू वारफेयर मे भारत की ताकत दुनिया ने देखी
- ये युग युद्ध का नहीं लेकिन आतंकवाद के खिलाफ भी नहीं है
- आतंकवाद के खिलाफ जिरो टॉलरेंस एक बेहतर दुनिया है
- आतंकवाद को जिस तरह वहां की फौज खाद पानी दे रही एक दिन पाकिस्तान को ही समाप्त कर देगा
- टेरर और टॉक एक साथ नहीं हो सकती है
- टेरर औऱ ट्रेड एक साथ नहीं हो सकती है
- पानी और खून भी एक साथ भी नहीं बह सकती है
- शांति का मार्ग भी शक्ति से होकर ही गुजरता है
- हर भारतीय शांति जी सके और विकसित भारत का सपना पूरा हो सके इसके लिए भारत का शक्तिशाली हो ये जरुरी है