पटना : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर को केंद्र सरकार द्वारा भारत रत्न दिये जाने की घोषणा के बाद सभी राजनीतिक दलों और राजनेताओं के बयान आ रहे है। केंद्र सरकार के इस फैसले को लेकर बिहार में सत्तारूढ़ जेडीयू ने जहा इसके लिए केंद्र सरकार को आभार जताया है, वही इस फैसले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करके लिखा है कि मुझे इस बात की बहुत प्रसन्नता हो रही है कि भारत सरकार ने समाजिक न्याय के पुरोधा महान जननायक कर्पूरी ठाकुर जी को भारत रत्न से सम्मानित करने का निर्णय लिया है। उनकी जन्म-शताब्दी के अवसर पर यह निर्णय देशवासियों को गौरवान्वित करने वाला है। पिछड़ों और वंचितों के उत्थान के लिए कर्पूरी जी की अटूट प्रतिबद्धता और दूरदर्शी नेतृत्व ने भारत के सामाजिक-राजनीतिक परिदृश्य पर अमिट छाप छोड़ी है। यह भारत रत्न न केवल उनके अतुलनीय योगदान का विनम्र सम्मान है, बल्कि इससे समाज में समरसता को और बढ़ावा मिलेगा।
वही मोदी सरकार के इस फैसले के बाद यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर लिखा है कि समाजिक न्याय के पुरोधा महान जननायक कर्पूरी ठाकुर जी को भारत रत्न से सम्मानित करने का निर्णय स्वागत योग्य है!मोदी जी को साधुवाद!
कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने की घोषणा पर पीएम मोदी ने जाहिर की प्रसन्नता, योगी ने कहा-मोदी जी को साधूवाद

Leave a Comment
Leave a Comment