रांची : लोकसभा चुनाव की घोषणा से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड के दौरे पर आ रहे है। एक मार्च को पीएम मोदी धनबाद आएंगे। पीएम के धनबाद दौरे को लेकर शनिवार को प्रदेश पदाधिकारियों की उपस्थिति में धनबाद महानगर, ग्रामीण और बोकारो जिला के जिलास्तरीय पदाधिकारी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्यों , प्रभारियों, संयोजकों की बैठक होगी। इस बैठक में सांसद और विधायक भी मौजूद होंगे।
प्रधानमंत्री का दौरा पिछले तीन बार से अलग अलग कारणों से टलता रहा है। प्रधानमंत्री एक मार्च को धनबाद में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके अलावा प्रधानमंत्री सिंदरी फर्टिलाइजर का भी उद्घाटन करेंगे। बीजेपी की ओर से जो जानकारी दी गई है उसके अनुसार सुबह साढ़े दस बजे पीएम उद्घाटन करेंगे और साढ़े 12 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे।
वही दूसरी ओर प्रधानमंत्री 26 फरवरी को चक्रधरपुर रेलमंडल के 11 स्टेशनों का अमृत भारत स्टेशन के तहत 1000 करोड़ की लागत से सौन्दर्यीकरण और विकास योजनाओं का ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे। इस मौके पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी मौजूद रहेंगे। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि कार्यक्रम की तैयारी पूरी कर ली गई है, कुल 40 जगहों पर कार्यक्रम का आयोजन होगा ।जिसमें 11 स्टेशनों का अमृत भारत स्टेशन के तहत सौन्दर्यीकरण और विकास किया जाएगा । जिन स्टेशनों का अमृत भारत स्टेशन के तहत विकास होगा, उनमें टाटानगर, बड़ाजामदा, बिमलगढ़, चाईबासा, चक्रधरपुर, डोंगवापोशी, गम्हरिया, जारोली, रायरंगपुर, पानपोश और सिनी स्टेशन शामिल है।रेलवे अधिकारियों ने बताया कि 40 जगह पर विकास कार्यों की आधारशिला रखी जाएगी । जिनमें रोड अंडर ब्रिज, रेल ओवर ब्रिज, एलएचएस और सब-वे का निर्माण कार्य किया जाएगा ।
PM मोदी मिशन झारखंडः एक मार्च को आएंगे धनबाद, 26 फरवरी को चक्रधरपुर रेलमंडल के 11 स्टेशनों के कायाकल्प की रखेंगे आधारशिला

Leave a Comment
Leave a Comment