डेस्कः 28 अक्टूबर को दुबई में हुए एशिया कप के फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को रोमांचक मुकाबले में 5 विकेट से हरा दिया। क्रिकेट के मैदान में पहलगाम हमले के बाद दोनों देशों के बीच तनाव की स्थिति देखने को मिली। ट्रॉफी जीतने के बाद भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आरिफ के हाथों से कप लेने नहीं गए। भारतीय कप्तान के इस व्यवहार को लेकर भारत में भी सवाल उठाये जा रहे है। विपक्ष की पार्टियां एशिया कप शुरू होने से पहले भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव और पाकिस्तान सरकार के मंत्री मोहसिन नकवी से हाथ मिलाने का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए इसे ड्रामा कर रहे है और खेल में राजनीति करने का आरोप लगा रहे है।
सीरीज़ की शुरुआत में, 15 दिन पहले, पाकिस्तान के मंत्री मोहसिन नकवी के साथ हाथ भी मिलाया ,फोटो खिंचवाया
अभी ये लोग देश को नौटंकी दिखा रहे है!
इतनी राष्ट्रभक्ती आपके खुन में थी तो पाकिस्तान के साथ मैदान में नही उतरना था,
उपर से नीचे तक ड्रामा ही ड्रामा ।
🇮🇳 की जनता मूर्ख 👎 है pic.twitter.com/6SOBhG7lPP
— Sanjay Raut (@rautsanjay61) September 29, 2025
पाक पर चला ऑपरेशन ‘तिलक’ भारत ने बिना ट्रॉफी के मनाया एशिया कप जीत का जश्न; VIDEO
दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान के खिलाफ भारत की जीत को ऑपरेशन सिंदूर से जोड़ दिया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट करते हुए पाकिस्तान को ऑपरेशन सिंदूर की याद दिलाई है, जब भारत के लड़ाकू विमान पाकिस्तान और पीओके के टेटर कैंपों पर बम बरसा रहे थे। पीएम मोदी के इस ट्वीट से पाकिस्तान को मिर्ची लगी है।आतंकी संगठनों पर कार्रवाई किए बिना भारत से शांति और दोस्ती की उम्मीद करने वाले पाकिस्तान ने इस ट्वीट के बाद हताश होकर कहा है कि भारत ने आखिरी उम्मीद भी खत्म कर दी है।
PAK की नापाक हरकत, एशिया कप ट्रॉफी के साथ चुराए टीम इंडिया के मेडल! BCCI ने लगाए आरोप
पीएम मोदी का ये बधाई संदेश पाकिस्तान को चुभ गया। भारत के खिलाफ लगातार बड़बोली टिप्पणियां करने वाले पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ को शांति और और समाधान की बात याद आने लगी।उन्होंने एक्स पर लिखा, “मोदी उपमहाद्वीप में क्रिकेट की संस्कृति और भावना को नष्ट कर रहे हैं, उन्होंने शांति और समस्याओं के समाधान की संभावनाओं को खत्म कर दिया है।” ख्वाजा आसिफ के अलावा एशियन क्रिकेट काउंसिल के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने भी पीएम मोदी के ट्वीट पर अनर्गल टिप्पणी की है।मोहसिन नकवी वहीं हैं जो दुबई के के ग्राउंड से एशिया कप की ट्राफी अपने पास लेते चले गए। एशिया कप में जीत के बाद टीम इंडिया ने मोहसिन नकवी से ट्राफी लेने से इनकार कर दिया था।मोहसिन नकवी पाकिस्तान के गृह मंत्री भी हैं. उन्होंने एक्स पर लिखा है, युद्ध को खेल में घसीटना खेल भावना का अपमान करता है।
भारत ने ट्रॉफी नहीं ली और इन्होंने भारतीय से मिले चैक को किनारे फेंक दिया।
दोनों देशों के खिलाड़ी अपने-अपने देशों की सत्ता के खिलौने बने हुए हैं।
शर्नाक है ये सब देखना। pic.twitter.com/kfuZy38B9c
— Dr. Mukesh Kumar (@mukeshbudharwi) September 29, 2025








