धनबाद : प्रधानमंत्री नरेंद्र्र मोदी का झारखंड दौरा एक बार और स्थगित कर दिया गया है। 27 जनवरी को प्रधानमंत्री मोदी धनबाद के सिंदरी में हर्ल प्लांट का उद्धाटन करने वाले थे। इसके साथ ही पीएम मोदी यहां एक जनसभा और रोड़ शो भी करने वाले थे। धनबाद में पीएम के रात्रि विश्राम को लेकर भी तैयारियां की जा रही थी।
बीजेपी के सूत्रों ने जानकारी दी है कि बीजेपी केंद्रीय कमिटी से पीएम के कार्यक्रम की तैयारियां रोकने का आदेश जारी किया गया है। इसके बाद तैयारियों को रोक दिया गया है। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर धनबाद, गिरिडीह और कोडरमा के बीजेपी नेता और कार्यकर्ता तैयारियां कर रहे थे। प्रधानमंत्री के इस दौरे को तीनों जिलों में पार्टी संगठन की मजबूती के नजरिये से अहम माना जा रहा था।
प्रधानमंत्री मोदी का झारखंड दौरा एक बार फिर स्थगित, 27 जनवरी को होना था धनबाद में कार्यक्रम

Leave a Comment
Leave a Comment