रांची : धनबाद में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी द्वारा जेएमएम मतलब जमकर खाओ पार्टी वाले बयान पर मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने कहा कि “ये बात सुनकर मुझे आश्चर्य हुआ…अगर कोई भी सत्ता में है या सत्ता का नेतृत्व करता है तो उन्हें मुद्दे की बात करनी चाहिए और यहां की जनता के हित के बारे में बात करनी चाहिए। इस तरह का तंज कसना
उन्हें शोभा नहीं देता और मुझे उसका जबाव देना भी उचित नहीं लगता।”
वही दूसरी ओर जेएमएम के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने पीएम मोदी के बयान पर पलटवार करते हुए बीजेपी का फुलफॉर्म बताते हुए कहा कि हम सब जानते है कि भाजपा का मतलब भरपूर जीओ पूंजीपतियों होता है। सुप्रियो ने जेएमएम की ओर से पत्र जारी कर लिखा कि मै हेमंत हूं, झारखंड झुकेगा नहीं।