भोजपुर जिले के काराकाट थाने में दिल्ली से आई एक युवती ने फौजी पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का केस दर्ज करायी है। बताया जाता है कि पिछले कई महीने से युवती दर-दर की ठोकरें खा रही है।
युवती 11 दिसंबर से ही काराकाट थाना परिसर में स्थित महिला बैरेक में रहकर अपने फौजी प्रेमी पर कार्रवाई की गुहार थानाध्यक्ष से लगा रही है। लेकिन, उसकी सुनवाई नहीं हो रही थी। अब मामले में आवेदन देने के छह दिन बाद केस दर्ज किया गया है।
बिना नोटिस के गिरफ्तारी पर भड़का हाई कोर्ट, जगन्नाथपुर थाना प्रभारी और जांच अधिकारी को सुनाई सजा
थानाध्यक्ष द्वारा मामले में कार्रवाई नहीं करने व थाना परिसर में ही छह दिनों से युवती को रखने पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। बताया जाता है कि युवती ने 11 दिसंबर को ही थाने में आवेदन दी थी, लेकिन एफआईआर नहीं होना थानाध्यक्ष की कार्यशैली पर सवाल खड़ा करता है।
बताया जाता है कि दिल्ली की युवती ने थाना क्षेत्र के कांध बहुआरा निवासी रामरेखा गिरी के फौजी पुत्र ऋषिकेश गिरी पर पिछले पांच वर्षों से शादी का झांसा देकर यौनाचार करने का आरोप लगायी है।
पुलिस को बतायी कि किशोरी अवस्था से ही उसकी ऋषिकेश के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा था। दोनों मंदिर में शादी कर एक साथ रहते थे। इस बीच एक बार गर्भवती हो गई। तब युवक ने उसकी जबरन गर्भपात करा दी।