हजारीबाग (झारखंड): जिले के इचाक प्रखंड स्थित सल्फानी पार्क के पास सिजुआ स्कूल के नजदीक उस वक्त सनसनी फैल गई जब अज्ञात अपराधियों ने पेट्रोल पंप मैनेजर शंकर रविदास को दिनदहाड़े गोली मार दी। यह घटना उस समय हुई जब वह बैंक में पैसे जमा करने जा रहे थे। अपराधी कैश से भरा बैग लेकर मौके से फरार हो गए।
घात लगाकर की गई वारदात
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बाइक पर सवार दो अपराधी पहले से घात लगाए बैठे थे। जैसे ही शंकर रविदास वहां पहुंचे, उन्हें गोली मार दी गई और पैसा लेकर भाग निकले। घटना के बाद स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है।
एसडीपीओ ने दी जानकारी
हजारीबाग सदर एसडीपीओ अमित आनंद ने बताया कि पेट्रोलिंग टीम की नजर सड़क पर गिरे एक युवक पर पड़ी। जब पास जाकर देखा गया तो वह खून से लथपथ था और जीवित था, लेकिन अस्पताल ले जाते समय उसने दम तोड़ दिया। प्रारंभिक जांच में यह लूट और हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है।
लूट की रकम अब तक स्पष्ट नहीं
एसडीपीओ ने यह भी कहा कि मृतक के पास कैश था, जिसकी लूट की पुष्टि हुई है, हालांकि लूटी गई राशि कितनी थी, यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।
अपराधियों की धरपकड़ तेज
घटना के बाद हजारीबाग पुलिस ने इलाके में गश्त बढ़ा दी है और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है।
नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने इस हत्याकांड पर राज्य सरकार पर सवाल उठाए हैं ।
हजारीबाग में पेट्रोल पंप मैनेजर की हत्या और 16 लाख रूपए लूट की घटना से स्तब्ध हूं। झारखंड में पूरी तरह से जंगलराज व्याप्त हो चुका है।
एक ओर दुर्गा सोरेन जी के संघर्षों से खड़ी गई विरासत पर आज हेमंत सोरेन खुद की ताजपोशी में व्यस्त हैं, दूसरी ओर अपराधी खुलेआम हत्या कर तांडव मचा… pic.twitter.com/c7spouvR44
— Babulal Marandi (@yourBabulal) April 15, 2025