पटनाः शराब तस्करों ने राजेंद्र नगर और गुलजारबाग के बीच चेन पुलिंग कर गुरुमुखी एक्सप्रेस को रोक दिया। यात्रियों ने इसका विरोध किया तो उनसे बहस करने लगे और ट्रेन के खुलते ही शराब तस्करों ने ट्रेन पर पथराव कर शीशा तोड़ दिया।
घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची रेल पुलिस छानबीन में जुट गई। घटनास्थल के पास एक हास्टल में लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज देखा गया। फुटेज में दिखा कि ट्रेन खुलने के बाद पांच लोगों द्वारा ट्रेन पर पथराव किया जा रहा है। हालांकि, फुटेज में चेहरा स्पष्ट नहीं दिखा। मामले में केस दर्ज कर आरोपितों की पहचान की जा रही है।
गाड़ी नंबर 12326 पर किया पथराव
राजेंद्र नगर रेल पुलिस रविवार को सूचना मिली कि राजेन्द्रनगर एवं गुलजारबाग के बीच गाड़ी नंबर 12326 गुरुमुखी चेन पुलिंग कर करीब दस लोग उपद्रव करते हुए शराब उतार रहे हैं एवं पत्थरबाजी कर एसी बोगी का शीशा तोड़ दिए हैं। रेल पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो देखा कि रेलवे ट्रैक पर शीशे के टुकड़े गिरे हैं।
ऑपरेशन सिंदूर में जब जवान उड़ा रहे थे आतंक के ठिकाने, पाक सहित 6 देशों से हुआ साइबर हमला
बार-बार बज रहा था हॉर्न
वारदात को लेकर आसपास के लोगों से पूछताछ में पता चला कि यहां ट्रेन रुकी थी। ट्रेन से बार बार हॉर्न सुनाई दे रहा था। जब लोग घर से बाहर निकले तो देखा कि चार-पांच लोगों द्वारा बैग उतरा जा रहा था। वहीं, यात्री शोर मचा रहे थे कि शराब उतार रहा है।
बैग उतारने के दौरान यात्रियों से किया झगड़ा
बताया जाता है कि ट्रेन में सवार यात्रियों ने जब घटना का विरोध किया तो ट्रेन से बैग उतारने वाले तस्कर उनसे झगड़ा करने लगे। कुछ देर बाद जैसे ही वहां से ट्रेन खुली रेलवे ट्रैक के दोनों तरफ से पांच-पांच की संख्या में जुटे लोगों द्वारा पत्थरबाजी की गई, जिससे ट्रेन की खिड़की का शीशा टूट गया।
मछली खिलाने बुलाकर गलत काम; महिला किराएदार ने 80 साल के मकान मालिक को मार डाला
एक माह पूर्व परसा रेलवे स्टेशन के पास चेन पुलिंग
गौरतलब है कि बीते आठ अप्रैल की सुबह परसा रेलवे स्टेशन की सिपारा गुमटी के पास ट्रेन चेन पुलिंग कर 15-20 तस्करों को शराब की खेप उतारते हुए देखा गया था। ट्रेन में मौजूद पुलिस बल जब शराब तस्करों को दबोचने के लिए आगे बढ़ी तो वह उन पर पथराव कर दिए। घटनास्थल पर 198 लीटर शराब छोड़कर भाग गए। रेल पुलिस ने इस मामले में नौ लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
स्मार्ट मीटर लगाना पड़ा भारी, रांची में 800 घरों की काट दी गई बिजली, उपभोक्ता परेशान