रांची: पत्रकार से जमीन कारोबारी बने कुमार कमलेश के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने शुक्रवार को छापेमारी की। इस दौरान ईडी के टीम को कमलेश के घर से 100 कारतूस और एक करोड़ रूपया कैश मिला। ईडी ने कमलेश के कांके रोड़ स्थित एस्टल ग्रीन अपार्टमेंट में छापेमारी की थी। यहां कमलेश किराये के मकान में रहता था। ईडी को 9 एटीएम कार्ड और जमीन के कई डीड मिले है।
Land Scam Case: जमीन कारोबारी कमलेश के ठिकानों पर ED की छापेमारी
ED की टीम कमलेश के घर में कागजात को खंगाल रही है, फिलहाल ईडी की टीम कमलेश के घर में एक-एक कागजात जांच कर रही है ईडी ने लैंड घोटाले मामले में जमीन कारोबारी कमलेश वर्मा उर्फ कमलेश सिंह को सवालों का जवाब देने के लिए समन भेजकर ईडी कार्यालय बुलाया था। लेकिन इसके बावजूद कमलेश ईडी के सवालों का जवाब देने नहीं पहुंचा, तो ईडी ने शुक्रवार को कमलेश के घर पर छापेमारी की।
Sahibganj illegal Mining Case में बच्चू यादव के रिश्तेदार संजय यादव उर्फ काला संजय समन को CBI ने भेजा समन
कमलेश कुमार पूर्व में रांची के एक स्थानीय अखबार में फोटोग्राफर का काम किया करता था, धीरे-धीरे वह जमीन के धंधे से जुड़ा और बाद में कई विवादित जमीनों में उसकी भागीदारी रही, जमीन मामले में ही कमलेश को पूर्व में रांची पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।