पटना: राजधानी पटना के गांधी मैदान थाना परिसर में बुधवार शाम गोली चलने अफरातफरी मच गई। बताया जा रहा है कि फायरिंग के समय पिस्टल का बैरल नीचे था इसलिए एक बड़ा हादसा टल गया।
तीन बच्चों की मां प्रेमी संग हुई थी फरार, पति के मोबाइल पर आए एक मैसेज से हो गया खुलासा
दरअसल, बुधवार शाम गांधी मैदान थाना परिसर में दरोगा ने अपने सर्विस रिवॉल्वर को सही तराके से कॉक नहीं किया तो रिवॉल्वर के बैरल में गोली अटक गई, इसी दौरान फिर से कॉक कर गोली निकालने के चक्कर में फायरिंग हो गई।