पटना: इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी पटना से आ रही है जहां बैंक लूट की एक बड़ी घटना को अपराधियों ने अंजाम दिया है।
Ranchi land scam case : ED ने प्रियरंजन और उसकी पत्नी समेत एक दर्जन बैंक खातों को किया फ्रीज, रजिस्ट्रार ऑफ एश्योरेंस के कर्मी बने गवाह
पटना के बिहटा इलाके में देवकुली मोड़ स्थित एक्सिस बैंक में अपराधियों ने 17.5 लाख रूपये की लूट की है।बैंक में पैसा जमा कराने आये कई ग्राहकों को भी अपराधियों ने निशाना बनाया है।बताया जा रहा है कि लूट की रकम बढ़ भी सकती है।लूट की सूचना मिलने के बाद दानापुर एसडीपीओ बैंक पहुंच गए है और मामले की जांच कर रहे है। पुलिस बैंक और बैंक के बाहर मौजूद सीसीटीवी फूटेज को भी खंगाल रही है।पश्चिम पटना SP अभिनव धीमान ने बताया, “देवकुली मोड़ के पास एक्सिस बैंक है। वहां 4 अपराधी घुसे और बैंक मैनेजर सहित बाकी लोगों को बंधक बनाकर करीब 17 लाख रुपए लूटे हैं। पुलिस CCTV की जांच कर रही है। जल्द से जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।”
वही आरा में दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के सीएसपी संचालक के साथ भी अपराधियों ने लूटपात की घटना को अंजाम दिया है। गजराजंगज थाना क्षेत्र के चौकीपुर में सीएसपी संचालक से 1 लाख 20 हजार 360 रूपये की लूट हुई है।