पटन: फुलवारीशरीफ में दो गुट आपस में भिड़ गए। अशांति फैलाने की नियत से दो गुटों में घुसे असामाजिक तत्व आपस में भिड़ गए। दोनों गुटों के बीच पथराव हुई जिसमें कई लोग घायल हो गए।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से फेमिना मिस इंडिया झारखंड 2024 की विजेता रिया नंदिनी ने की शिष्टाचार मुलाकात
इस घटना के बाद इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। पुलिस के अनुसार तीन सिंतबर की देर रात 38 मवेशियों के ले जा रही एक गाड़ी को पकड़ा था। सभी को जिम्मेनामा पर गोशाला में रखा गया। इसी बीच शुक्रवार को एक गुट ने अवैध रूप से गौशाला में प्रवेश कर मवेशियों को ले जाने की कोशिश करने लगा। जिसका दूसरे गुट ने विरोध किया। इसको लेकर एक गुट के लोगों से उनका विवाद हो गया। पुलिस की सक्रियता से मामले को शांत कराया गया और 28 लोगों को हिरासत में लिया गया। पुलिस लाइन से अतिरिक्त बल की तैनाती की गई है।