पटना: बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा के दौरान जमकर हंगामा हुआ है। पटना स्थित बापू एग्जाम सेंटर में 70वीं बीपीएससी परीक्षा के दौरान छात्रों ने जमकर हंगामा किया। पेपर लीक का आरोप लगाकर परीक्षा में शामिल हुए छात्रों ने हंगामा कर अपना विरोध प्रदर्शन किया।
पुष्पा-2 के एक्टर अल्लू अर्जुन गिरफ्तार, संध्या थियेटर हादसा मामले में हुआ एक्शन
बापू एग्जाम सेंटर पर हो रहे हंगामें के बीच पटना के जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह और पटना के एसएसपी पूरे दलबल के साथ सेंटर पहुंचे। वहां परीक्षा सेंटर पर हंगामा शांत कराने के दौरान पटना के डीएम ने अपना आपा खो दिया और हंगामा कर रहे एक छात्र को थप्पड़ जड़ दिया। डीएम के थप्पड़ मारने के बाद वहां खड़े पुलिसकर्मी उस छात्र को पकड़कर ले गए।
पटना के DM चंद्रशेखर सिंह ने परीक्षार्थी को मारा थप्पड़
BPSC PT परीक्षा के दौरान पेपर लीक को लेकर हो रहा था हंगामा@dm_patna @yadavtejashwi @NitishKumar @TejYadav14 @TejashwiOffice @manojkjhadu @MisaBharti @RohiniAcharya2 @INCBihar @RJDforIndia @RJD_BiharState @patna_RJD… pic.twitter.com/xyKia16z0B
— Live Dainik (@Live_Dainik) December 13, 2024
राहुल गांधी को गुल्लक भेंट करने वाले बच्चों के माता-पिता का मिला शव, 5 दिसंबर को ED ने की थी छापेमारी
70वीं बीपीएससी परीक्षा के दौरान पेपर लीक के आरोप को आयोग ने खारिज कर दिया। आयोग का कहना है कि पेपर लीक नहीं हुआ है ये अफवाह किसी की शरारत है। आयोग ने कहा कि उन्होने लोटरी सिस्टम से पेपर बंटवाया है, ऐसी स्थिति में पेपर लीक होने की कोई संभावना ही नहीं है। इस अफवाह पर आयोग आगे एक्शन लेगी।
बिहार के DGP आलोक राज हटाये गए, विनय कुमार को बनाया गया नया पुलिस प्रमुख
बीपीएससी परीक्षा में गड़बड़ी के आरोपों के बाद बीपीएससी ऑफिस में महत्वपूर्ण बैठक हुई। इस बैठक में बीपीएससी के अध्यक्ष, सचिव, परीक्षा नियंत्रक शामिल हुए। बीपीएससी के अध्यक्ष रवि मनु भाई परमार ने कहा कि किसी भी तरह का पेपर वायरल नहीं हुआ है। जिन्हें परीक्षा केंद्र के अंदर प्रश्न पत्र से मिलता है उन्हें अधिक समय दिया जाता है। जिन छात्रों ने उपद्रव मचाने की कोशिश की और परीक्षा को बाधित करने की कोशिश की उनके ऊपर कार्रवाई होगी। परीक्षा केंद्र से क्वेश्चन पेपर बाहर लेकर आने वाले छात्रों के ऊपर कार्रवाई होगी। परीक्षा केंद्र के पर्यवेक्षक जांच रिपोर्ट हमें सौंपेंगे गलती पाए जाने पर कार्रवाई होगी। आयोग ने साफ-साफ कहा चार बच्चों के लिए 4,73,000 अभ्यर्थी दोबारा परीक्षा नहीं देंगे।