पटना: Patna Junction के पाल होटल में लगी भीषण आग में अब तक पांच लोगों की मौत हो चुकी है । रेस्क्यू टीम ने पांच लोगों के शव को निकाला है । अभी भी होटल में तलाशी जारी है । बता दें कि पटना जंक्शन के पास स्थित पॉल होटल में भीषण आग लग गई है। दमकल की आठ गाड़िया मौके पर मौजूद है जो आग बुझाने में लगी है। कई लोगों के होटल में फंसे होने की आशंका है। कई लोगों को निकाला गया है।
बताया जा रहा है कि शार्ट सर्किट की वजह से होटल में आग लगी है। स्टेशन के आसपास के इलाकों में आग की वजह से अफरातफरी मच गई है। एक दर्जन से ज्यादा लोगों को होटल के छत से रेस्क्यू किया गया है जिन्हे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।अग्निशमन विभाग के डीआईजी मृत्युंजन कुमार ने कहा है कि करीब 30 लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया है और कई लोग फंसे हुए है जिन्हे निकालने की कोशिश जारी है।