कोडरमा: आज के डिजिटल दौर में रील्स और सेल्फी का क्रेज युवाओं के सिर चढ़कर बोल रहा है। सोशल मीडिया पर लाइक्स और व्यूज़ के चक्कर में युवा अपनी जिंदगी तक को खतरे में डाल रहे हैं। झारखंड के कोडरमा जिले में स्थित तिलैया डैम की जवाहर घाटी में कुछ ऐसा ही नजारा देखा जा रहा है, जहां रील्स बनाने की दीवानगी ने युवाओं को रेलवे ट्रैक पर मौत के मुहाने तक पहुंचा दिया है।
तिलैया डैम बना ‘सेल्फी पॉइंट’, रेलवे ब्रिज पर खतरनाक स्टंट
कोडरमा-हजारीबाग टाउन रेल लाइन पर स्थित रेलवे ब्रिज, जो तिलैया डैम के ऊपर से गुजरता है, इन दिनों रील्स और सेल्फी का हॉटस्पॉट बन गया है। यहां से गुजरने वाली ट्रेनें – जिनमें कोयला लदी मालगाड़ियाँ, मेल/एक्सप्रेस ट्रेनें और हाई स्पीड वंदे भारत एक्सप्रेस शामिल हैं – हर घंटे इस पटरी पर दौड़ती हैं। बावजूद इसके, युवा बीच रेलवे ट्रैक पर खड़े होकर रील्स बना रहे हैं, जो किसी भी पल जानलेवा साबित हो सकता है।
अगर उस वक्त ट्रेन आ जाए, तो न तो भागने का रास्ता रहेगा और न ही बचने की कोई गुंजाइश। एक ओर ट्रेन की रफ्तार, तो दूसरी ओर नीचे तिलैया डैम का गहरा पानी – ये ‘रील्स पॉइंट’ किसी भी वक्त ‘डेथ पॉइंट’ बन सकता है।
रील्स और सेल्फी का क्रेज युवाओं के सिर चढ़कर बोल रहा है। सोशल मीडिया पर लाइक्स और व्यूज़ के चक्कर में युवा अपनी जिंदगी तक को खतरे में डाल रहे हैं। झारखंड के कोडरमा जिले में स्थित तिलैया डैम की जवाहर घाटी में कुछ ऐसा ही नजारा देखा जा रहा है, जहां रील्स बनाने की दीवानगी ने युवाओं… pic.twitter.com/j9im70GJko
— Live Dainik (@Live_Dainik) May 23, 2025
गर्मियों की छुट्टियों में बढ़ा खतरा
गर्मी की छुट्टियों में तिलैया डैम और जवाहर घाटी का नजारा आकर्षण का केंद्र बन जाता है। साथ ही, फोरलेन निर्माण के चलते यहां दो सड़क पुल और एक रेलवे ब्रिज बनाया गया है। यह क्षेत्र अब युवाओं के लिए नया ‘वायरल वीडियो जोन’ बन चुका है, जहां रील्स और सेल्फी लेने की होड़ ने सुरक्षा को दरकिनार कर दिया है।
रेलवे प्रशासन सख्त, कार्रवाई की चेतावनी
हजारीबाग टाउन रेलवे स्टेशन के आरपीएफ प्रभारी, उदय शंकर ओझा ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए बताया कि उन्हें वीडियो के माध्यम से इस घटना की जानकारी मिली है। वे संबंधित अधिकारियों को सूचित करेंगे और रेलवे एक्ट के तहत दोषियों के खिलाफ FIR दर्ज की जाएगी।
उन्होंने साफ शब्दों में कहा, “रेलवे ट्रैक रील्स बनाने या सेल्फी लेने की जगह नहीं है। यह केवल ट्रेन परिचालन के लिए है। कृपया अपनी जान की कीमत समझें और ऐसे जोखिम भरे कार्यों से बचें।”