डेस्कः अमेरिका के फ्लोरिडा में एक जोड़े को कब्रिस्तान के अंदर सेक्स करते पकड़ा गया है। पुलिस ने बताया कि कब्र के ऊपर यौन गतिविधि में संलिप्त पाए जाने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। उनकी कार से मेथामफेटामाइन और दूसरी प्रिस्क्रिप्शन ड्रग्स भी मिली हैं।
कपल की पहचान 38 वर्षीय जोसेफ ल्यूक ब्राउन और 46 वर्षीय स्टेफनी वेगमैन के तौर पर हुई। दोनों वेबस्टर के रहने वाले हैं। कब्रिस्तान के बंद पड़े गेट के पास उन्होंने अपनी कार खड़ी की और पीछे के एकांत इलाके में चले गए। यह घटना 26 मार्च की है जब पुलिस की उन पर नजर पड़ी और ऐक्शन लिया गया।
रांची में नाबालिग बच्ची के साथ हैवानियत! 2 ने किया रेप, 76 घंटे बेहोश रही मासूम
रिपोर्ट के मुताबिक, कार से मेथामफेटामाइन, जैनैक्स और ऑक्सीकोडोन जैसी दवाएं मिलीं। इसके बाद वेगमैन को ड्रग्स के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि ब्राउन को अस्पताल ले जाया गया। उसके पैर में चोट लगी हुई थी जिसे ठीक करने के लिए दवा दी गई। ब्राउन और वैगमैन से पूरे मामले को लेकर पूछताछ जारी है।
पुलिस की टीम यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर उन्हें ऐसी हकत क्यों की। कब्रिस्तान आकर उन्होंने शारीरिक संबंध बनाने का फैसला क्यों लिया। फिलहाल, ड्रग्स मामले को लेकर उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है और आगे का ऐक्शन लिया जाएगा।
गुरुग्राम में इंस्टाग्राम फ्रेंड से मिलने गई नाबालिग लड़की से गैंगरेप, 4 युवकों ने की दरिंदगी