दिल्ली, जनाधिकार पार्टी का कांग्रेस में विलय हो गया है । पप्पू यादव ने कांग्रेस में अपनी पार्टी का विलय कर लिया है । दिल्ली में कांग्रेस के नेताओं की मौजूदगी में उन्होंने इसकी घोषणा की है । इससे पहले पप्पू यादव ने लालू यादव से मुलाक़ात की थी। पप्पू यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि कांग्रेस का परिवार ही उनका परिवार है। पप्पू यादव ने राहुल और प्रियंका गांधी का शुक्रिया किया और कहा कि लालू यादव का भी आशीर्वाद उनके साथ है। पप्पू यादव ने कहा कि उनकी राजनीति की नींव ही सेक्यूलर है । खड़गे साहब को देखता हूं तो वीर कुंवर सिंह और शेरशाह सूरी की याद आती है । दुनिया के इतिहास में चार हजार किलोमीटर पैदल और साढ़े छह हजार किलोमीटर बायरोड चलने वाले राहुल गांधी का विश्वास प्राप्त हुआ है । प्रियंका गांधी का भी ट्रस्ट प्राप्त हुआ । दो व्यक्ति के विश्वास ने मुझे हिम्मत दी । इस हिन्दुस्तान के 130 करोड़ लोगों का दिल अगर किसी ने जीता है तो वो है राहुल गांधी । पप्पू यादव के बेटे ने भी कांग्रेस का दामन थाम लिया ।
लालू यादव से मुलाकात का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि ना हम उनके दिल से निकले थे और ना ही वे मेरे दिल से । पप्पू यादव ने भी तेजस्वी यादव की तारीफ की और 2024-25 का चुनाव जीतने का दावा किया