डेस्क: पीएम आवास योजना का लाभ दिलाने के नाम पर झांसा देकर महिला के साथ गलत काम करते पंचायत भवन में सचिव पकड़े गए है। मामला मध्यप्रदेश के सिवनी जिले स्थित पंचायत भवन का है जहां ग्राम पंचायत सचिव का वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है।
टीचर को प्रेम जाल में फंसाया, फिर 10वीं के छात्र ने अश्लील वीडियो बनाकर किया वायरल
पंचायत सचिव जिस समय महिला के साथ गलत गंदा काम कर रहे थे उस समय पंचायत भवन के दूसरे कमरें में पंचायत के दूसरे लोग भी मौजूद थे। ग्रामीणों को जब इसकी सूचना मिली तो लाइव वीडियो बनाते हुए पंचायत भवन पहुंचे और सचिव को रंगे हाथ रंगरेलियां मनाते हुए पकड़ा। वीडियो वायरल होने के बाद विभाग के अधिकारियों ने चुप्पी साध ली है।
पंचायत भवन में गंदा काम करते पकड़े गए सचिव
पीएम आवास योजना का लाभ दिलाने के नाम पर महिला के साथ कर रहे थे शर्मनाक हरकत
वायरल वीडियो मध्यप्रदेश के सिवनी जिले का#ViralVideo #madhyapradesh #PanchayatScandal #MadhyaPradesh #ViralVideo #PMAY #ShamefulAct pic.twitter.com/oUCU4EH9Oh
— Live Dainik (@Live_Dainik) October 6, 2024
झारखंड में कई IAS अधिकारियों का तबादला, रांची के पूर्व DC राहुल कुमार सिन्हा को मिली नई जिम्मेदारी
पूरा मामला सिवनी जिले के बरघाट थाना इलाके के चिरचिरा गांव का है। जहां पदस्थ सचिव सुरेश बोपचे ने पंचायत को अपनी अय्याशी का अड्डा बना लिया। सचिव सुरेश एक महिला को पीएम आवास योजना का लाभ दिलाने का झांसा देकर पंचायत भवन के अंदर ही उसका शारीरिक शोषण कर रहा था। पंचायत में हो रहे इस शर्मनाक कांड का एक ग्रामीण ने पर्दाफाश किया है।