पलामूः राष्ट्रीय जनता दल ने पलामू से अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है । ममता भुइयां आरजेडी की प्रत्याशी होंगी । ममता भूइयां पहले बीजेपी में थीं और हाल में ही पटना में लालू यादव के समक्ष आरजेडी का दामन थामा है । ममता भुइयां पलामू के मेदिनीनगर के सिंगरा की निवासी हैं । राजीनति से उनका पारिवारिक नाता है । ममता भुइयां के जेठ दुलाल भुइयां मंत्री भी रह चुके हैं । भाई रवींद्र भुइयां पलामू के छतरपुर से विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं । ममता भुइयां को बीजेपी से टिकट से उम्मीद थी लेकिन नहीं मिलने के बाद आरजेडी से टिकट हासिल कर लिया ।