पलामू : छतरपुर थाना क्षेत्र के एनएच-98 पर बुधवार रात दर्दनाक हादसा हुआ है। इस हादसे में दो बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 6 अन्य हादसे में घायल हो गए। कार और बाइक के बीच हुई सीधी टक्कर के बाद ये हादसा हुआ है।
दरअसल पलामू के छतरपुर थाना क्षेत्र में नेशनल हाइवे 98 पर एक कार डालटनगंज की तरफ तेजी से जा रही थी. इसी क्रम में सामने से आ रही एक बाइक से उसकी सीधी टक्कर हो गई. टक्कर के बाद बाइक में आग लग गई, जबकि कार के परखच्चे उड़ गए थे. दुर्घटना में बाइक सवार कलीन्द्र उरांव और कार सवार महिला प्रभा कुमारी शर्मा की मौके पर मौत हो गई. छह अन्य लोग जख्मी हो गए है, जिन्हें इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल में भर्ती करवाया गया है।
मृतक कलींद्र उरांव छतरपुर थाना क्षेत्र के मंदेया का रहने वाला था. कलींद्र की बाइक पर तीन अन्य युवक भी सवार थे, सभी युवकों की हालत गंभीर बनी हुई है. छतरपुर थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि दुर्घटना में दो लोगो की मौत हुई है, जबकि जख्मी को इलाज के लिए भेजा गया है. टक्कर के बाद बाइक में आग लग गई थी, जिसे स्थानी ग्रामीण और पुलिस ने मिलकर बुझा दिया था।