छत्तीसगढ़: देश में 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग होनी है। इससे पहले छत्तीसगढ़ के कांकेर में पुलिस और नक्सलियों के बीच जबदस्त मुठभेड़ हुई है। छोटे बेठिया थाना क्षेत्र के माड़ इलाके में मुठभेड़ अभी भी जारी है। कांकेर (kanke)में 19 अप्रैल को पहले चरण का मतदान होना है।
मुठभेड़ में मारे गए कई नक्सली, जवान भी हुए घायल
सूत्रों के अनुसार टॉप नक्सली कमांडर शंकर राव के मुठभेड़ में मारे जाने की खबरें आ रही है। अबतक 29 शव बरामद किये गए है। इसके साथ ही बड़ी मात्रा में ऑटोमैटिक राइफल को भी बरामद किया गया है। जानकारी के अनुसार मुठभेड़ ( naxal encounter)में तीन जवान घायल हुए है, जिन्हे जंगल से निकालने के लिए अतिरिक्त फोर्स भेजा गया है।