रांची: 24 फरवरी से होने वाले विधानसभा के बजट सत्र को लेकर शुक्रवार को सर्वदलीय बैठक हो रही है। विधानसभा अध्यक्ष रबींद्रनाथ महतो ने इस बैठक में सभी पार्टियों के विधायक दल के नेताओं को आमंत्रित किया है। राज्य के सभी दलों ने अपने विधायक दल के नेता को चुन लिया है लेकिन बीजेपी अबतक विधायक दल का नेता तय नहीं कर पाई है। ऐसे में विधानसभा सचिवालय की ओर से बीजेपी के वरिष्ठ विधायक सीपी सिंह को सर्वदलीय बैठक में शामिल होने का आमंत्रण बीजेपी के प्रतिनिधि के रूप में भेजा गया है।
झारखंड के पूर्व BJP विधायक अनंत ओझा को मिली धमकी, मांगी Y श्रेणी की सुरक्षा
स्पीकर के कार्यालय कक्ष में होने वाली सर्वदलीय बैठक में सीपी सिंह शामिल होंगे या नहीं ये अब भी तय नहीं है। विधानसभा गठन के तीन महीने बीत जाने के बाद भी बीजेपी की ओर से विधायक दल का नेता नहीं चुना जाना कई राजनीतिक कयासों को जन्म देते है। बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व की ओर से नेता प्रतिपक्ष को लेकर कोई संकेत अबतक नहीं मिला है। केंद्रीय नेतृत्व की ओर से फैसला नहीं किये जाने के बाद प्रदेश बीजेपी अनिर्णय में झूल रही है। इस बार भी संभावना है कि बीजेपी बिना नेता प्रतिपक्ष के बजट सत्र में भाग लेगी। नेता प्रतिपक्ष का नाम तय नहीं किये जाने से बीजेपी को सदन में भारी फजीहत का सामना करना पड़ सकता है।
लोहरदगा में डेढ़ साल के बच्चे के गले में फंस गया मटर, सांसे रूकने से चली गई जान
नेता प्रतिपक्ष का चयन नहीं होने से मुख्य सूचना आयुक्त, सूचना आयुक्त, लोकायुक्त की नियुक्ति नहीं हो पा रही है। मानवाधिकार आयोग का भी गठन नेता प्रतिपक्ष का नाम तय नहीं होने से रूका हुआ है। सदन के अंदर बीजेपी के कार्य संचालन पर भी इसका असर पड़ेगा। कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में स्पीकर तय करेंगे कि वो बीजेपी के किस विधायक को बुलाएं।