लोहरदगा : शारदीय नवरात्र के पहले दिन सोमवार को केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति के तत्वावधान देवी मंडप पावरगंज चौक से भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई। इस भव्य शोभा यात्रा में शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों से हजारों की संख्या में महिला-पुरुष बच्चे, युवा और बुजुर्ग शामिल हुए। जय माता दी, जय मां दुर्गे और जय श्रीराम के जयघोष और ढोल-नगाड़े और जयकारे से पूरा शहर भक्तिभाव में डूब बया गुंजायमान हुआ। शोभा यात्रा देवी मंदिर से निकलकर सोमवार बाजार, शास्त्री चौक और गुदरी बाजार के रास्ते आगे बढ़ी। इन जगहों पर श्रद्धालुओं ने हाथ में ध्वजा लेकर चल रहे भक्तों का पुष्पवर्षा कर अभिवादन और स्वागत किया गया। भक्तों की भक्ति और उत्साह देखकर यात्रा में शामिल हर व्यक्ति माता के प्रति अपने श्रद्धा भाव से अभिभूत हो गया। शोभा यात्रा का समापन ठाकुरबाड़ी मंदिर परिसर में हुआ, जहां अगले नौ दिनों तक कलश स्थापना के साथ नवाह्न पारायण पाठ का आयोजन किया जाएगा। केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष इंद्रजीत लकड़ा ने सभी से शांति और सौहार्द के साथ दुर्गा पूजा मनाने की अपील करते हुए कहा कि इस वर्ष भी विजयादशमी के मौके पर मेला एवं रावन दहन के साथ आतिशबाजी आकर्षण का केंद्र बने रहेंगे। समिति के महामंत्री मिथुन तमेड़ा ने श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आने वाले दस दिन हम सभी को प्रेम और सौहार्द के साथ यह पावन पर्व मनाना है और इसे यादगार बनाना है। शोभा यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं को यात्रा संपन्न होने पर फल और प्रसाद वितरित किया गया। इससे यात्रा में शामिल सभी भक्तों में माता के प्रति भक्ति और उल्लास का भाव और प्रगाढ़ हुआ।
लोहरदगा जिला परिषद अध्यक्ष रीना कुमारी ने उपायुक्त को सौंपा इस्तीफा, अविश्वास प्रस्ताव पर टली वोटिंग
सुसज्जित रथ पर मां दुर्गा के नौ स्वरूप
शोभा यात्रा का मुख्य आकर्षण सुसज्जित रथ था, जिस पर मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की बालिकाएं विराजमान थीं। बालिकाओं के स्वरूप और भव्य सजावट को देखकर सभी श्रद्धालु भाव विभोर हो उठे। शोभा यात्रा के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों से आए नगाड़ा वादक और महिलाओं की नृत्य टोली ने सांस्कृतिक रंग भी बिखेरा, जिससे सरना सनातन और दुर्गा पूजा का अनूठा संगम दिखाई दिया।
पुलिस प्रशासन की सख्त निगरानी
शोभा यात्रा में पुलिस प्रशासन का पूरा सहयोग रहा। पुलिस ने पूरी मुस्तैदी के साथ श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित की। जगह-जगह पुलिस के जवान तैनात थे और ड्रोन कैमरा से शोभा यात्रा की निगरानी की जा रही थी। शोभा यात्रा स्थल पर स्थानीय पुलिस की सक्रियता और व्यवस्थाओं ने इसे सुरक्षित और सुव्यवस्थित बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
शोभा यात्रा में प्रमुख लोगों के साथ समिति सदस्य की रही उपस्थिति
शोभा यात्रा में ओम प्रकाश सिंह, राजेंद्र खत्री, मनीर उरांव, परमेश्वर साहू, जय प्रकाश शर्मा, अजय मित्तल, मनोज कुमार गुप्ता, अजय पंकज, सुनील अग्रवाल, मोहन दुबे, नीलम गुप्ता, आनंद पांडे, राजकुमार वर्मा, जीवन राज, दीपक सर्राफ, अशोक घोष, दिनेश पांडे, सरोज प्रजापति, रोहित साहू, संदीप पोद्दार, सूरज अग्रवाल, महेंद्र महतो, उदय दत्ता, विक्की कसेरा, गौतम लेनिन, आनंद सोनी, राहुल अग्रवाल, सुमित घोष, रोहित ओझा, देवेंद्र मंडल, उमेश सिंह, विपुल तमेडा, दुर्गा प्रजापति, ब्रजेश सिंह, मृत्युंजय मधुर, दीपक साहू, अशोक रजक, सुजीत सिंह, मुन्ना कुमार, रवि वर्मा, सुशील कुमार, संजय महतो, सचिन सिंघानिया, मुरली अग्रवाल, डब्ल्यू राय, विनोद सिंह, सत्यम कुमार, संगीता कुमारी, राजकुमार साहू, कपिल मिश्रा, आनंद गोयल, विक्रांत कुमार, डीसी कर्मकार, अभिनव कुमार, सूरज ठाकुर, हिमांशु केसरी, चंदन गोप, अंकित कुमार, चंदन साहू, सीताराम चौधरी, लोकेश राय, राजा कुमार, सूरज साहू, राहुल राजबाला, सुशांत गुप्ता, अजय साहू, सनी साहू सहित अन्य समिति सदस्य एवं माता रानी के भक्त उपस्थित थे।













