भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवम पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने उड़ीसा सरकार के नव मनोनित मुख्यमंत्री श्री मोहन मांझी एवम दो उप मुख्यमंत्री केवी सिंहदेव और प्रभाती परीदा को बधाई एवम शुभकामनाएं दी है। मरांडी ने कहा कि भगवान जगन्नाथ की पावन भूमि पर जनता जनार्दन की सेवा करने केलिए संताल आदिवासी समाज के बेटे को मुख्यमंत्री बनाया जाना गौरव की बात है।
आम कार्यकर्ता पीएम और सीएम बन सकता है
मरांडी ने कहा कि उड़ीसा भाजपा विधायक दल की बैठक में नव मनोनित दो उप मुख्यमंत्री केवी सिंहदेव एवम प्रभाती परीदा को भी बधाई एवम शुभकामनाएं दी। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि उड़ीसा की नव निर्वाचित राज्य सरकार प्रदेश की जनता की आशाओं और अपेक्षाओं पर खरा उतरते हुए विकास के पथ पर तेज गति से अग्रसर होगी। नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने बधाई एवम शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भाजपा ही है जहां एक सामान्य कार्यकर्ता भी प्रधानमंत्री,मुख्यमंत्री की कुर्सी तक पहुंच सकता है।
Mohan Majhi चुने गए विधायक दल के नेता
ग़ौरतलब है कि ओडिशा में मोहन मांझी बीजेपी के मुख्यमंत्री होंगे । राजनाथ सिंह की मौजूदगी में उनके नाम पर मुहर लग गई । मोहन माझी क्योंझर से विधायक हैं। विधायक दल की बैठक के बाद मोहन मांझी को विधायक दल का नेता निर्वाचित किया गया । दो उपमुख्यमंत्री होंगे । केवी सिंह देव और पर्वती परीदा ओडिशा की उपमुख्यमंत्री बनेंगीं ।
ग़ौरतलब है कि बीजेपी ने बीजेडी के नवीन पटनायक सरकार को ढाई दशक के बाद सत्ता से बेदख़ल किया है और पहली बार पूर्ण बहुमत ला कर सरकार बना रही है ।