जमशेदपुर: ओडिशा के राज्यपाल और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के भतीजे कमलेश साहू ने रविवार रात को जमकर गुंडागर्दी की। कमलेश साहू और उसके समर्थकों ने शराब के नशे में जंबू अखाड़ा के संरक्षक बंटी सिंह के घर पथराव किया। इस दौरान बंटी सिंह के घर की महिलाओं के साथ हाथापाई भी की गई। नाराज लोगों ने कमलेश साहू को पकड़ लिया और जमकर पिटाई की। घटना की सूचना पाते ही डीएसपी हेडक्वार्टर-1 भोला प्रसाद और सीतारामडेरा थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और बड़ी मशक्कत के बाद कमलेश साहू को वहां से निकाला।
फूटबॉल टूनामेंट को लेकर शुरू हुआ था विवाद
घटना में घायल मयूर नाथ मुखी नाम के युवक ने कहा कि वो रविवार को फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया था जिसमें अमरप्रीत सिंह काले और बंटी सिंह को चीफ गेस्ट के रूप में बुलाया गया था। इस दौरान कमलेश साहू अपने समर्थकों के साथ वहां पहुंचे और हंगामा शुरू कर दिया। हालांकि इस दौरान मामला शांत करा दिया गया लेकिन रविवार रात को कमलेश साहू अपने समर्थकों के साथ शराब के नशे में पहुंचे और बंटी सिंह के घर पथराव शुरू कर दिया। 35 से 40 की संख्या में आये कमलेश साहू के समर्थकों को जब स्थानीय लोगों ने घेर लिया तो सभी वहां से भाग लगे लेकिन कमलेश साहू को लोगों ने पकड़ लिया और जमकर पिटाई की। इस दौरान डीएसपी और थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और लोगों को किसी तरह समझाकर और हेलमेट पहनाकर कमलेश साहू को वहां से सुरक्षित निकाला, इस दौरान स्थानीय लोगों ने प्रशासन और रघुवर दास के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।