भुवनेश्वर: ओडिशा में 24 साल के बाद सत्ता का परिवर्तन हुआ और राज्य को एक नया मुख्यमंत्री मिला। राज्यपाल रघुवर दास ने आदिवासी समाज से आने वाले मोहन चरण माझी को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई। इसके साथ दो उपमुख्यमंत्री को भी शपथ दिलाई गई। शपथग्रहण समारोह में शामिल होने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भुवनेश्वर पहुंचे थे। शपथग्रहण के दौरान गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा और सहयोगी पार्टी के नेता चिराग पासवान भी मौजूद थे।
Gumla विधायक की बढ़ेंगी मुश्किलें, भूषण तिर्की समेत 6 पर मारपीट और सरकारी काम में बाधा डालने के मामले में आरोप गठन एक जुलाई को
ओडिशा में बीजेपी पहली बार सत्ता में आई है और संथाली आदिवासी मोहन चरण माझी को मुख्यमंत्री बनाया है। मोहन चरण क्योंझर से चार बार के विधायक है और वो संघ के पुराने सेवक रहे है। उन्होने सरपंच से सीएम तक का राजनीतिक सफर तय किया है। इसके साथ ही कनकवर्धन सिंह को उपमुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई। वो 1995 से विधायक बनते आ रहे है, गठबंधन की सरकार में वो दो बार मंत्री रह चुके है। पटनागढ़ सीट से वो 6 बार से विधायक है। वे ओडिशा बीजेपी के अध्यक्ष रह चुके है उनकी पत्नी सांसद रह चुकी है। दूसरे उपमुख्यमंत्री के रूप में प्रवति परीदा ने भी शपथ ली। चह नीमपाड़ा सीट से पहली बार विधायक बनी है। पेशे से वो वकील है और प्रदेश बीजेपी महिला मोर्चा की अध्यक्ष रह चुकी है।