हजारीबागः एनटीपीसी के डीजीएम कुमार गौरव की 8 मार्च 2025 को हजारीबाग में हुई हत्या को लेकर पुलिस ने खुलासा कर दिया। इस मामले में पुलिस ने चार आरोपी को गिरफ्तार किया है जिसमें शूटर भी शामिल है। पुलिस ने इनके पास से हत्या में इस्तेमाल किये गये हथियार को भी बरामद किया है।
विधानसभा के अंदर गीत गाने को लेकर हंगामा, जयराम महतो को रोकने खड़े हो गये दो-दो मंत्री
आठ मार्च को कटकमदाग थाना क्षेत्र के फतहा चौक पर एनटीपीसी डीजीएम कुमार गौरव पर अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग की। बाइक सवार अपराधियों द्वारा मारी गई दो गोली कुमार गौरव को जा लगी। उसके बाद कुमार गौरव को हजारीबाग के अरोग्यम में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। एनटीपीसी डीजीएम की हत्या के बाद डीएसपी अमित कुमार के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया।
पाकुड़ में प्रेम प्रसंग को लेकर दो पक्षों में हिंसक झड़प, एक की मौत, आठ गंभीर रूप से घायल
पुलिस ने इस मामले में मिंटू कुमार पासवान उर्फ छोटा छत्रि, राहुल मुंडा उर्फ छोटका उर्फ मिरण्डा, मनोज माली और अजय यादव को गिरफ्तार किया। हत्याकांड को लेकर खुलासा हुआ कि बड़कागांव, केरेडारी क्षेत्र के विभिन्न कंपनियों एनटीपीसी, बीजीआर,ऋत्विक और त्रिवेणी सैनिक कंपनी में डर का माहौल पैदा करने और लेवी वसूलने के उद्देश्य से हत्या की गई थी।
हजारीबाग रेंज के डीआईजी संजीव कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि चार आरोपियों मिंटू कुमार, राहुल मुंडा, मनोज माली और अजय यादव को गिरफ्तार किया गया है। इस घटना में मिंटू कुमार ने गोली चलाई थी, राहुल मुंडा मोटरसाइकिल का चालक था, मनोज माली ने रेकी की थी। वहीं अजय यादव ने हथियार की सप्लाई की थी। इस मामले में कई अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।