डेस्कः दिल्ली में एनएसयूआई ने न्यू एजुकेशन पॉलिसी, यूजीसी ड्रॉफ्ट वापस लेने, पेपर लीक को लेकर प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी भी शामिल हुए और उन्होने आरएसएस पर जमकर निशाना साधा। प्रदर्शन के दौरान एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरूण चौधरी और राष्ट्रीय प्रवक्ता राजवर्धन ठाकुर को हिरासत में लिया गया।
केंद्र सरकार की शिक्षा नीति के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान एनएसयूआई के अध्यक्ष वरूण चौधरी ने कहा कि नेता विपक्ष राहुल गांधी हमारे प्रदर्शन में शामिल हुए। उन्हें हम लोगों ने एक ज्ञापन सौंपा है।हमारी मांग है कि न्यू एजुकेशन पॉलिसी, UGC ड्राफ्ट वापस लिया जाए। ये ऐसा ड्राफ्ट है, जो हमारे देश के एकेडमिक सिस्टम को खत्म कर देगा। देश के शिक्षा मंत्री ने एक सोच के लोगों को संस्थानों में बैठाने के लिए पूरे एजुकेशन सिस्टम को गिरवी रख दिया है। आज पेपर लीक हो रहे, छात्रों के साथ भेदभाव हो रहा है और कैपसों में लोकतंत्र का गला घोंटा जा रहा है, लेकिन सरकार खामोश है।देश में पेपर लीक हो रहे हैं। हर रोज अलग-अलग शिक्षण संस्थानों में छात्रों की आवाज को दबाया जा रहा है और उनके साथ भेदभाव हो रहा है।मोदी सरकार की गलत नीतियों के चलते देश का एजुकेशन सिस्टम बदहाल हो गया है। यही कारण है कि आज छात्र परेशान हैं।