पटना/रांची : बिहार में बदले सियासी माहौल के बीच बिहार के मुख्यमंत्री ने अपना झारखंड दौरा स्थगित कर दिया है। नीतीश कुमार 4 फरवरी को रामगढ़ से नीतीश जोहार के नाम से रैली को संबोधित कर लोकसभा चुनाव से पहले अपने चुनावी अभियान की शुरूआत करने वाले थे। इसको लेकर जेडीयू की ओर से तैयारियां भी की जा रही थी। ये दूसरी बार है जब नीतीश कुमार की रामगढ़ में होने वाले रैली को स्थगित किया गया है।
बिहार में पल पल बदल रहे राजनीतिक परिस्थितियों के बीच नीतीश कुमार की रैली को स्थगित किया गया है। जेडीयू के सूत्र बताते है कि बिहार के बाहर अभी नीतीश कुमार के सारे कार्यक्रमों को होल्ड पर डाल दिया गया है। झारखंड के अलावा नीतीश यूपी, एमपी, छत्तीसगढ़, गुजरात, महाराष्ट्र में भी जेडीयू की ओर से होने वाले राजनीतिक कार्यक्रम में शामिल होने वाले थे।
बिहार में राजनीतिक अनिश्चितता के बीच नीतीश कुमार के रैली को स्थगित किये जाने को लेकर कई तरह के कयास लगाये जा रहे है। जेडीयू के सूत्र बता रहे है कि नीतीश कुमार किसी भी वक्त कोई बड़ा फैसला ले सकते है, इसलिए बिहार के बाहर उनके सभी कार्यक्रम को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। इससे पहले नीतीश कुमार के राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल नहीं होने की खबरें आई थी, जेडीयू की ओर से कहा जा रहा है कि 30 जनवरी को नीतीश कुमार एक सरकारी कार्यक्रम में जाने वाले है, इसनिए राहुल गांधी की यात्रा में शामिल नहीं होंगे। इसी बीच नीतीश के रामगढ़ में होने वाले कार्यक्रम को स्थगित करने से राजनीतिक तापमान बिल्कुल गर्म हो गया है।
नीतीश के दिल में क्या है ? बिहार के मुख्यमंत्री ने झारखंड का दौरा किया स्थगित, बिहार से बाहर अभी नहीं होगा कोई कार्यक्रम

Leave a Comment
Leave a Comment