पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में 48 एजेंडों पर मुहर लगी है। इस बैठक में नगर विकास विभाग में 163 पदों पर बहाली, आईआईटी की स्थापना और 124 पदों की मंजूरी मिली है। बस सेवा योजना के लिए राशि को स्वीकृति दी गई है। राज्यपाल सचिवालय, उच्चतर शिक्षा अभियान योजना को कैबिनेट की बैठक में मंजूरी दी गई है।बिहार सरकार ने पांचवें वेतनमान पाने वाले राज्य कर्मियों और रिटायर्ड कर्मियों का महंगाई भत्ता 427 प्रतिशत से बढ़ाकर 442 फीसदी किया है।
श्रम संसाधन विभाग में 137 अनुदेशक पद सृजन, इंजीनियरिंग कॉलेजों के लिए 338 शैक्षणिक पद ,असैनिक अभियंत्रण पाठ्यक्रम के लिए 203 पद सृजन की कैबिनेट में मंजूरी दी गई है।बेहतर यात्री सुविधा योजना को मिली मंजूरी ,31 औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने को मंजूरी, महंगाई भत्ता में बढ़ोतरी के प्रस्ताव को मंजूरी ,सफाईकर्मियों के साथ हादसा होने पर सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन पर मिलेगा मुआवजा।बिहार सरकार ने सीवरेज कार्य से जुड़े सफाईकर्मियों के साथ हादसा होने पर सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के हिसाब से मुआवजा देने का ऐलान किया, आश्रितों को 30 लाख, विकलांगता की स्थिति में 10 लाख और स्थायी विकलांगता की स्थिति में 20 लाख रूपया मुआवजा मिलेगा।